झारखंड प्रोफेशनल्स कांग्रेस के तत्वधान में चुटिया के इंदिरा गांधी चौक पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन जागरण अभियान के तहत प्रभात फेरी की शुरुआत की गई और राम मंदिर चुटिया शहिद भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण करते हुए महादेव मंडा चुटिया में इसका समापन किया गया.


रांची (ब्यूरो)। प्रदेश कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा है कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध जन जागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभा की गई। मौके पर मौजूद झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जनता के सम्मान में कांग्रेस है मैदान में। जन जागरण अभियान के तहत पूरे झारखंड प्रदेश में जनता के बीच जो आक्रोश महंगाई को लेकर देखा गया गया,उससे कहीं ना कहीं मोदी सरकार आने वाले समय में सत्ता से बेदखल होने की कगार पर है। जन जागरण अभियान यह एक ऐसा अभियान है जो आम लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है। मौके पर मौजूद कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड की जनता ने झारखंड में जो सरकार बनाया है, यह सरकार इस जन जागरण अभियान के माध्यम से केंद्र को हर उस मुद्दे पर घेरेगी जिस से आम जनता व्यापारियों का नुकसान हुआ है । मौके पर मौजूद केशव महतो कमलेश ने कहा कि पिछले दिनों जो अभियान चलता आ रहा है । इस अभियान से ऐसे लोग जुड़ रहे हैं, इससे यही संकेत होता है कि आने वाले समय में मोदी सरकार जो सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है उसका पतन होना निश्चित है।लोगों को जोड़ रहे हैं
प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य जायसवाल ने कहा कि हम जन जागरण अभियान से लोगों को जोड़ रहे हैं और उनकी पीड़ा को समझ कर केंद्र सरकार के समक्ष रख रहे हैं., जिससे आने वाले समय में हम केंद्र की सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी झुकाएंगे, वैसे ही जैसे वह कृषि के तीनों काले कानून को वापस लेकर किसानों के समक्ष झुकना पड़ा और आने वाले समय में झारखंड के हर प्रोफेशनल को प्रोफेशनल्स कांग्रेस से जोड़ा जाएगा, ताकि हम कैसे झारखंड की अर्थव्यवस्था को आगे ऊंचाई पर लेकर जाएं और केंद्र सरकार के सामने एक मॉडल तैयार करें जिस से की केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार दे गरीब को रोटी दे किसान को एमएसपी दे। मौके पर मुख्य रूप से चुटिया के अनिल सिंह, कृष्णा सहाय, गोपाल पांडे, संजीव महतो, डॉ पीके मेहता, गुंजा तिर्की, रवि गोप, ऐलन एंड्रयू, रामनरेश नायक, राजेश नायक, विपिन तिर्की, विजय तिर्की, सोनू सिंह, संदीप बैठा,संजय साहू,बलदेव तिर्की, राजीव चौरसिया, गौरव आनंद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Posted By: Inextlive