चिरंजीवी स्कूल की तीनों शाखाओं में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.


रांची (ब्यूरो): इस अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्ले क्लास से प्रेप तक के बच्चों ने राधा-कृष्ण रूप स'जा में भाग लिया। प्री नर्सरी तथा प्रेप के ब'चों ने कृष्ण भजन गाकर सभी को भक्ति भाव से अभिभूत कर दिया। इसके अतिरिक्त सभी ब'चों ने कृष्ण और राधा के गीतों छोटी-छोटी गइया, राधा ढूंढ रही, माखन चोर नंदकिशोर, जो है अलबेलाजैसे गीतों पर नृत्य की भाव भंगिमाओं के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। रूप स'जा के तहत कुछ ब'चों ने कृष्ण और राधा के चरित्र को जीवंत कर दिया। मौके पर कक्षा प्रेप, एक और दो के ब'चों ने गीता के श्लोकों को कंठस्थ कर प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त गोविंदा आला रेऔर वो है अलबेलागीतों पर सुंदर नृत्य की भी पेश किया। विद्यालय की निदेशक डॉ माया कुमार तथा तीनों शाखाओं की प्रिंसिपल श्वेता त्रिपाठी, डॉ अर्चना सिन्हा तथा डॉ मिन्त्रा पांडेय ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं तथा बधाई दी।डीएवी नंदराज के बच्चों ने मनाई जन्माष्टमी
डीएवी नंदराज के बच्चों ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। सुबह में 5वीं और छठी क्लास के ब'चों ने यज्ञ किया। जेनरल एसेंबली में अशोक पाठक ने महाभारत पर आधारित क्विज करवाया। ब'चों ने प्रश्नों के उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया। अंत में निदेशक एलआर सैनी ने कहा कि कर्म प्रधान है। यह भाग्य की रेखा बदल देता है। आप मेहनत करें, मन से पढ़ें, अनुशासन मानें, देखिए कैसे रेखाएं बदल जाती है हैैं। ब्रिजफोर्ड के बच्चों ने फोड़ी दही से भरी हांडी गुरुवार को ब्रिजफोर्ड स्कूल, करमटोली ब्रांच में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। बच्चे राधा-कृष्ण की छवि में आए तथा बड़े बच्चों ने नृत्य नाटिका से श्री कृष्ण के अलग-अलग रूपों को दर्शाया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने दही से भरी हांडी भी फोड़ी। प्रधानाध्यापिका रुचि साबू ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए श्री कृष्ण के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने तथा बच्चों को क्रोध न करने को कहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की बात भी कही गई।भजन कीर्तन के बीच मनेगा जन्मोत्सव


अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी जोरों पर है.पूरे मंदिर परिसर मों रंगबिरंगे विद्युत लडिय़ों , रंगबिरंगे गुबारों से सजाया गया है। साथ ही, शुक्रवार को श्री श्याम प्रभु का नयनाभिराम श्रृंगार होगा। मुख्य आकर्षण श्री लड्डू गोपाल चांदी के झूले में विराजमान होंगे । इस अवसर पर श्री भगवान को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान , फल , मेवा , पंजीरी , चॉकलेट एवम माखन मिश्री का भोग अर्पित किया जाएगा। रात्रि आठ बजे शुरू होकर प्रभु के जन्म तक संगीतमय संकीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

Posted By: Inextlive