RANCHI : राज्य के क्07 प्लस टू उच्च विद्यालयों में इस सत्र से व्यावसायिक कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें रांची जिले के छह विद्यालय शामिल हैं। कोर्स के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यशाला हुई। इसमें रांची, पलामू, गुमला, कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम व पाकुड़ जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व अनुदेशक शामिल हुए.कार्यशाला में व्यावसायिक शिक्षा, उसके फायदे और संचालन के बारे में जानकारी दी गई।

आज भी होगा मंथन

स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरु करने को लेकर शनिवार को एक्सप‌र्ट्स मंथन करेंगे.इसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान राजस्थान के सहायक निदेशक अनसुइया गुप्ता, आइसेक्ट संस्था के व्यावसायिक समन्वयक मनीष कुमार, बाधवानी फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर विशाल राज, रश्मिी व संजीव कुमार ने प्राचार्य व अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा इसमें अलग-अलग जिलों के प्राचार्य व अनुदेशक या प्रयोगशाला सहायक भाग लेंगे।

हर स्कूल में दो ट्रेड

नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से सात ट्रेड रखे गए हैं। प्रत्येक विद्यालय में दो ट्रेड की शुरुआत होनी है। इसके लिए बाधवानी फाउंडेशन तकनीकी सहयोग कर रहा है। इसमें अलग-अलग दस संस्थाओं का चयन किया गया, जो विद्यालय में ट्रेड का संचालन करेंगे।

रांची के ये स्कूल हुए हैं सेलेक्ट

किसान हाई स्कूल पतरातू, जिला स्कूल, जनता प्लस टू हाईस्कूल खलारी, गवर्नमेंट हाईस्कूल लापुंग एसएस प्लस टू हाईस्कूल सिल्ली, हाईस्कूल लांदुपडीह में व्यावसायिक कोर्स शुरू किया जाना है। इसके पूर्व के सत्र में राज्य के भ्फ् विद्यालयों में व्यवसायिक कोर्स की शुरुआत हुई थी।

Posted By: Inextlive