क्वार्टरफाइनल में हॉकी महाराष्ट्र को 5-4 गोल से हराया. पेनाल्टी शूटआउट के बाद सडेन डेथ में हुआ मैच का निर्णय.


रांची(ब्यूरो)। भोपाल में चल रही 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को हॉकी झारखंड ने हॉकी महाराष्ट्र को पेनाल्टी शूटआउट के सडन डेथ में 05-04 गोल से पराजित कर 4 वर्षों के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैदानी खेल में एक भी गोल नहीं


मैदानी खेल दोनों टीमों के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा और दोनों ही टीमें अंत तक गोल करने के लिए संघर्ष करती रह गईं। अंत में दोनों टीमों का मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया। इसमें झारखंड टीम और महाराष्ट्र की टीम प्रथम पांच गोल में तीन-तीन गोल कर बराबरी पर रही, उसके बाद मैच का निर्णय सडेन डेथ में चला गया, जिसमें झारखंड टीम ने मैच जीत लिया। झारखंड टीम के गोलकीपर अंजलि बिंझिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और 07 में 3 बॉल रोककर झारखंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व भी अंजली 1 मई को बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पेनाल्टी शूटआउट में विपक्षी टीम की गेंद रोककर कांस्य पदक दिलाया था। आज के पेनाल्टी शूटआउट के पहले 05 में झारखंड के वेतन डुंगडुंग, निराली कुजुर और रेशमा सोरेंग ने तथा सडेनडेथ में वेतन डुंगडुंग और रेशमा सोरेंग ने गोल किया। झारखंड टीम

अंजली बिंझिया, रेशमा सोरेंग, डिप्टी टोप्पो, स्मिता मिंज, अलबेला रानी टोप्पो, प्रमिला सोरेंग, वेतन डुंगडुंग, सम्मी बड़ा, विनीता तिर्की, सुभासी हेमरोम, रानी कुमारी, सुशीला कुजुर, रोशनी डुंगडुंग, नीरू कुल्लू, निराली कुजुर, एडलिन बागे, फूलमनी भेंगरा, अमृता मिंज शामिल हैं।

Posted By: Inextlive