एथलेटिक्स हॉकी बालक समेत विभिन्न खेलों की 21 से चल रही थी ट्रेनिंग. खेलो इंडिया के लिए झारखंड टीम का विशेष प्रशिक्षण.


रांची (ब्यूरो)। खेल कूद व युवा मामले, भारत सरकार द्वारा आगामी 3 जून से 14 जून तक, हरियाणा (पंचकूला) में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार द्वारा झारखंड टीम में चयनित एथलेटिक्स बालक व बालिका, हॉकी बालक, तीरंदाजी समेत विभिन्न खेलों का 21 मई से जारी प्रशिक्षण शिविर शनिवार को मोरहाबादी में संपन्न हो गया। वहीं, फुटबॉल एवम हाकी बालिका के लिए अभी भी विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी है।एथलेटिक्स में इंटरनेशनल ट्रेनर


एथलेटिक में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह साई रांची के प्रभारी विनोद सिंह, वल्र्ड लेवल 2 आवासीय बालक एथलेटिक प्रशिक्षक साहेबगंज योगेश यादव, रांची के राजू साहू व हाकी बालक में ओलंपियन मनोहर टोपनो, लातेहार के शंभू कुमार के नेतृत्व में खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वही रांची के मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कबड्डी र्मं आलोक कुमार, प्रकाशित मिंज, कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक रजनीश कुमार, मधु तिर्की, राजीव कुमार, गटका अविनाश कुमार, रानी कुमारी, प्रिंस कुमार, थांगटा ममता कुमारी, रंजीत केसरी, बॉक्सिंग कार्तिक महतो, मलखब सरिता कुमारी, संजय कुमार, सुटिंग राजन कुमार, जूडो पप्पू सिंह, स्विमिंग आलोक कुमार सिंह, तीरंदाजी बीएस राव, योगासन बिपिन पांडे, प्रज्ञाना प्रोमिता चक्रवर्ती के नेतृत्व में रांची व राज्य के अन्य जिलों में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त प्राप्त किया।हॉकी की ट्रेनिंग

वहीं हाकी बालिका में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता नरेंद्र सिंह सैनी, तारिणी कुमारी के नेतृत्व में बरियातू रांची बालिका फुटबॉल मेगा स्पोट्र्स कांप्लेक्स, रांची में वीणा केरकेट्टा, गोपाल तिर्की के नेतृत्व में बालिका खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राज्य के सभी खिलाडिय़ों को निदेशक खेल जिशान कमर साझा के विशेष कार्य पदाधिकारी प्रमोद शरण, प्रतियोगिता प्रबंधक देवेंद्र सिंह, डीएसओ रांची उपवन बाड़ा समेत विभागीय अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को शुभकामना दी है।

Posted By: Inextlive