पिछले तीन सालों से चल रही है छठी सिविल सर्विसेज एग्जाम की प्रक्रिया

परीक्षा की अधिसूचना से लेकर एग्जाम व रिजल्ट पर होता आ रहा है विवाद

RANCHI : झारखंड लोक सेवा आयोग लंबे अंतराल के बाद छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी महीने में ले सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तैयारी अन्तिम चरण में है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी-फरवरी में जेपीएससी के एग्जाम हो सकते हैं। बता दें कि 29 जनवरी 2018 से ही मुख्य परीक्षा लेने वाला था लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में विवाद होने की वजह से अन्तिम समय में परीक्षा टाल दी दी गई। छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रक्रिया वर्ष 2014 में ही शुरू की गई थी। लेकिन इसमें भी विवाद होने के कारण दिसंबर 2017 में नए सिर से शुरू की गई।

6 अगस्त को थर्ड रिवाइज्ड रिजल्ट

आयोग ने राज्य सरकार के निर्णय तथा झारखंडँ हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में इस साल 6 अगस्त को ही प्रारंभिक परीक्षा का तीसरी बार परिणाम जारी किया था। संशोधित परिणाम में 34 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

तारीखों का कैलेंडर ऐसा रहा

18 दिसंबर 2016 : प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

23 फरवरी 2017 : प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी

11 अगस्त 2017 : प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी

6 अगस्त 2018 : प्रारंभिक परीक्षा का दूसरी बार संशोधित परिणाम जारी

वर्जन

जेपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी अन्तिम चरण में है। ऐसी संभावना है कि नये वर्ष के जनवरी माह में जेपीएससी के छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा हो सकती है।

- जगजीत सिंह, सचिव, जेपीएससी

Posted By: Inextlive