-पूर्व की तरह शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर कर रहे प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग

-राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में कर रही बदलाव

रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के उत्तीर्ण विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए जेटेट के बाद एक और लिखित परीक्षा लेने का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर जेटेट उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के डोरंडा स्थित आवास का घेराव किया। जेटेट उत्तीर्ण विद्यार्थी रात में भी आवास पर जमे थे। जेटेट उत्तीर्ण विद्यार्थी प्राथमिक स्कूलों में होनेवाली शिक्षक नियुक्ति में एक और परीक्षा लेने के प्रस्ताव को लौटाने की मांग शिक्षा मंत्री से कर रहे हैं। साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की पूर्व की तरह जिला स्तर पर काउंसि¨लग कर अकादमिक अंकों तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंकों के आधार पर मेधा सूची के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

नियमावली में संशोधन

राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर रही है। इसमें शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद एक और लिखित परीक्षा लेने का प्रविधान किया जा रहा है। इसे लेकर नियुक्ति नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव मंत्री को भेजा गया है। इस संशोधन के अनुसार, नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाएगा। इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2015-16 में हुई नियुक्ति में मेधा सूची जिला स्तर पर जारी की गई थी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेधा सूची उनके एकेडमिक तथा टेट के अंकों के आधार पर बनी थी। लेकिन अब राज्य सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद एक और परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है। विरोध कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि कई राज्यों में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद सीधी नियुक्ति होती है।

-------

Posted By: Inextlive