रांची: रांची के बीच स्थित कांके डैम पार्क को एम्यूजमेंट पार्क बनाने के लिए झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) ने शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटैलिटी ग्रुप कैपिटल हिल और कावेरी की कंपनी कावेरी दिव्या होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया था। पर्यटन विभाग द्वारा 25 सालों के लीज पर कांके डैम को संचालन, मेंटेनेंस व देखरेख के लिए दिया गया था। दिव्या होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस पार्क की डिजाइन एंड ड्रॉइंग पर्यटन विभाग को सौंपी गई। कंपनी द्वारा इसका संचालन करने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन बिना कोई जानकारी दिए कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया। अब पर्यटन विभाग द्वारा फिर से इस पार्क का पीपीपी मोड पर संचालन करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

पीपीपी मोड पर चलाना था

झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कावेरी दिव्या होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ कांके डैम पार्क का संचालन करने के लिए एमओयू किया गया था, जो पूरी तरह से पीपीपी मोड पर चलना था। इसके लिए कावेरी ग्रुप की ओर से पार्क का रिनोवेशन किया जाना था। इस पर आने वाला सारा खर्च कंपनी की ओर से करना था। एमओयू के अनुसार, यहां से होने वाली इनकम में से कुछ हिस्सा सालाना जेटीडीसी को दिया जाना तय हुआ था।

6 एकड़ में है पूरा पार्क

कांके रोड स्थित कांके डैम पार्क पर्यटन विभाग के अंदर संचालित जेटीडीसी की प्रॉपर्टी है। यह 6 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। यहां पर पहले से ही पर्यटन विभाग द्वारा कई तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर रखा गया है। लेकिन अब जिस नई कंपनी को इसे संचालन के लिए दिया गया है, उस कंपनी को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपने तरीके से वहां लाइटिंग, लेजर शो, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, चिल्ड्रेन पार्क और एडवेंचरस स्पो‌र्ट्स के लिए नए तरीके से रिनोवेशन कर सकती है।

1 साल में होना था तैयार

पर्यटन विभाग के एमओयू की शर्तो के अनुसार कावेरी दिव्या होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को इस पार्क को सलीके से सजाने और संवारने का काम शुरू करना था। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित फर्म से इसकी डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई गई, जो पर्यटक या शहर के लोग इस पार्क में घूमने आएंगे उनके एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था की जानी थी।

Posted By: Inextlive