-डाइटीशियन ने डाइट चार्ट में नॉन वेज अवाइड करने को कहा

-किडनी पर इफेक्ट रोकने को लेकर प्रोटीन भी कम लेने की सलाह

-रोक के बाद भी खा रहे फूला हुआ चना

-पेइंग वार्ड में बनाया जा रहा उनका खाना

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (22 ष्ठद्गष्) : रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे सजायाफ्ता लालू यादव के नॉन वेज खाने पर रोक लगा दी गई है, फिर भी वे लगातार नॉनवेज (मछली) खा रहे हैं। उनकी किडनी भी डैमेज होने की खबर आने के बाद हाई प्रोटीन डाइट लेने से भी परहेज किया गया है।

नया डाइट चार्ट तैयार

डाइटीशियन ने उनकी रिपोर्ट देखकर नया डाइट चार्ट तैयार किया है। इसमें फूला हुआ चना खाने से मना किया गया है, फिर भी उनकी टेबल पर वह रखा रहता है। बॉडी की जरूरत को पूरा करने के लिए केवल हाई बायोलॉजिकल प्रोटीन ही लेने की सलाह दी गई है, जिससे कि शरीर में किसी तरह का नुकसान न हो और उनकी जरूरत की कैलोरी शरीर को मिलती रहे।

-----------------

पहले रिम्स किचन से जाता था खाना

लंबे समय से लालू यादव का इलाज रिम्स में चल रहा है। इस दौरान वे काफी समय तक पेइंग वार्ड में रहे। उस समय उनका खाना रिम्स किचन से बनकर ही आता था। डाइट चार्ट के अनुसार उन्हें हर दिन खाना दिया जाता था। तभी उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद उनका खाना सेवादार बनाने लगे, जो आज भी जारी है। अब पेइंग वार्ड में ही उनके लिए खाना बनाकर परोसा जाता है।

----------------

Posted By: Inextlive