दीपावली और धनतेरस को लेकर रांची के बाजार गुलजार होने लगे हैं. त्योहार को लेकर शहर की दुकानें भी सजधज कर तैयार हो गयी हैं.


रांची(ब्यूरो)। सिटी में दीपावली और धनतेरस को लेकरबाजार गुलजार होने लगे हैं। शहर की दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहक जुटने लगे हैं। इस मौके पर बाजार में बिकने वाली आकर्षक बॉल लाइट, एलइडी लाइट, बल्ब, दीप, मोमबत्ती, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति आदि की कई दुकानें सज चुकी हैं। बाजार में सामान की खरीददारी के लिए ग्राहकों के आने की संख्या बढ़ गई है। दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर रंग-बिरंगी लाइटें आकर्षण का केन्द्र हैं। इस बार स्वदेशी ब्रांड की लाइटें डिमांड में हैैं। दुकानदारों में भी उत्साह
दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है, इसे लेकर व्यापारी जगत में खासा उत्साह है। इधर बाजार में झालर और लाइट की तरह-तरह की रेंज दुकानों की शोभा बढ़ा रही हैं। कुम्हार मिट्टी के बने दीप और खिलौने बाजार पहुंचा रहे हैं। अपर बाजार के दुकानदार मोहित अग्रवाल ने बताया कि बाजार में इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा लाइट की अधिक रेंज है। मुख्य लाइट में गेट झालर, पर्दा, शुभ दीपावली, शुभ-लाभ, स्टंैंड लाइट, चादर, गणेश-लक्ष्मी आदि लाइट प्रमुख हैं। स्वदेशी झालरों का बाजार भी तैयार


अभी से ही दीपावली पर घरों को जगमगाने के लिए झालरों का बाजार भी तैयार हो गया है। इस बार बाजार में स्वदेशी झालरों की चमक दिखाई देगी। इस चमक से चीन की झालरों की बत्ती गुल करने की तैयारी कर ली गई है। बाजार में चीन की झालरों को टक्कर देने के लिए स्वदेशी झालर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। रांची के अपर बाजार में झालर और फैंसी लाइट के थोक बाजार में ग्राहकों की चमक दिखाई देने लगी है। झालरों के थोक विक्रेता राकेश कुमार ने बताया कि बाजार में तेजी आने लगी है। इस बार बाजार में स्वदेशी झालर की डिमांड है। ग्राहक भी स्वदेशी झालर की मांग कर रहे हैं। 50 प्रतिशत स्वदेशी ब्रांडइस बार बाजार में 50 परसेंट माल स्वदेशी ब्रांड के है। पहले 80 फ सद बाजार पर चीन का कब्जा रहता था। स्वदेशी झालर की रेंज 35 रुपए से शुरू होकर 800 रुपए तक है। जो लोग हर साल घर सजाते हैं, वो चाइनीज झालर की जगह इंडियन पट्टे वाली झालर ही लेते हैं। इसका कारण है कि चाइनीज झालर एक सीजन में खराब हो जाती है, जबकि स्वदेशी झालर कई सीजन चलती है। इसकी रिपेयरिंग भी संभव है। हर रेंज के झालर से जगमग बाजार

इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सुबोध कुमार ने बताया कि बाजार में फ लों के पेड़, टच लैंप, दीपक, नाव में खुशबूदार कैंडल, लेजर लाइट, क्रिस्टल आइटम, प्लास्टिक में फू ल व सब्जियों की झालर हर रेंज में उपलब्ध हैं। बाजार में पहली बार ज्योति घंटा व ज्योति लड़ी आई है। इसके अलावा जगमग लालटेन, गणेश-लक्ष्मी भी बाजार में आए हैं। पटाखे वाली झालरें सभी को आकर्षित कर रहीं हैं, झूमर की भी खासी मांग है। एलईडी झालर 12 मीटर की 500 रुपए की रिटेल काउंटर पर बिक रही है। फि क्सल झालर भी खास हैं। यह 40 फ ट की झालर बाजार में 500 रुपए में मिल रही है। एलईडी डांसिंग झालर की कीमत 10 मीटर की 140 रुपए तक है।

यह हैं झालरों के दाम- 12 कलर का पट्टा 40 फीट- 550-620 रुपए- सिंगल कलर झालर 40 फ ट - 90-110 रुपए- मल्टी कलर झालर 40 फ ट - 100-120 रुपए- वेलकम झालर - 700 रुपए- फैंसी बोर्ड (सत्यमम तथा ओम) - 650-720 रुपए- छोटे झूमर - 90 रुपए- इलेक्ट्रोनिक दीपक - 45 से 120 रुपए- चाइनीज झालरें - 15 से 120 रुपए - डॉट लाइट मशीन - 450 रुपए

Posted By: Inextlive