- सिल्ली थाने के एएसआई से रुपए का थैला छीन भाग गए लुटेरे

- बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर रिम्स जा रहे थे

सिटी में अपराधियों का तांडव फिर बढ़ गया है। मंगलवार को एक पुलिसवाले को ही लुटेरों ने लूट लिया। दुस्साहस यह है कि अपराधियों ने बरियातू थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया। सिल्ली थाने में पोस्टेड एएसआई सुरेश ठाकुर से बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख रुपए छीन लिए। घटना मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है।

बैंक से निकाले थे पैसे

जानकारी के अनुसार एएसआई सुरेश ठाकुर ने कचहरी चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से बेटी की शादी की तैयारी के लिए दो लाख रुपये निकाले थे। इसे लेकर पहले वे एसएसपी कार्यालय गए। वहां कुछ विभागीय कागजात जमा करने और लेने के बाद सिविल कोर्ट परिसर गए। वहां का काम पूरा करने के बाद अपनी बाइक लेकर रिम्स पहुंचे। रिम्स चौक स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर बाइक खड़ी की और पैदल पोस्टमार्टम हाउस गए। वहां से उन्होंने एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिया और पैदल अपनी बाइक की ओर जाने लगे। इस दौरान उनके हाथ में दो लाख रुपये से भरा थैला भी था। जैसे ही वे एसबीआई मेन ब्रांच के पास पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथ से थैला झपट लिया और रिम्स मेन गेट होते हुए करमटोली चौक की ओर भाग निकले। इसकी सूचना मिलने के बाद बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया गया। हालांकि, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

वर्दी में नहीं थे एएसआई

एएसआई सुरेश ठाकुर वर्दी में नहीं थे। सिविल ड्रेस में ही अपना कामकाज करते हुए वे सिल्ली स्थित अपने आवास लौटते, इससे पहले लूट के शिकार हो गए। वे जैसे ही एसबीआई के सामने पहुंचे, बरियातू गेट नंबर दो की ओर से आ रहे पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका थैला झपट लिया। आशंका जताई जा रही कि अपराधियों ने उनकी रेकी बैंक के आसपास ही की। वे रिम्स परिसर स्थित एसबीआई के पास नजर आए और हाथ में थैला देख अपराधियों ने झपट लिया।

लोन लेने के बाद निकाले थे पैसे

एएसआई सुरेश ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दिसंबर में है। शादी की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लोन ले रखा है। लोन पास होने के बाद उन्होंने एकमुश्त दो लाख रुपये निकाला। जिसे अपनी बेटी को ही देने वाले थे। ताकि इस पैसे से खरीदारी की जा सके।

Posted By: Inextlive