श्री माहेश्वरी समाज ने 13 बुजुर्ग महिलाओं व 10 बुजुर्ग पुरुषों को सम्मानित किया. कल्चरल प्रोग्राम में परंपरा की दिखी झलक.


रांची (ब्यूरो)। श्री माहेश्वरी समाज के महेश नवमी महोत्सव का समापन समाज के बुजुर्गों को सम्मानित करके किया गया। कुल 13 बुजुर्ग महिलाओं व 10 बुजुर्ग पुरुषों को सम्मानित किया गया। इससे पहले समापन समारोह की शुरुआत भगवान की वंदुना से हुई। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं सहित 500 से अधिक माहेश्वरी समाज बंधु के अलावा अन्य समाज से आमंत्रित अतिथिगण भी मौजूद थे। अध्यक्ष शिवशंकर साबू ने स्वागत भाषण देते हुए महेश्वरी समाज के सहयोग से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी देते हुए उस में सहयोग करने वालों का धन्यवाद दिया।वयोवृद्ध सम्मान समारोह
माहेश्वरी समाज ने अपनी बुजुर्ग सम्मान परंपरा को निभाते हुए सुभद्रा देवी काबरा, सुशीला काबरा, परमेश्वरी देवी खटोड़, उषा सारडा, मंजू डागा, रुकमणी देवी सोढ़ाणी, गायत्री देवी सोमानी, गीता देवी सोमानी, कमला देवी बिरला, शांति देवी बिरला, प्रभा देवी चितलांगिया, सुशीला देवी लाखोटिया, प्रेमलता साबू, रामोतार चितलांगिया, सोहनलाल काबरा, श्यामसुंदर कल्याणी, मूलचंद मलानी, मदनलाल राठी, राजकिशोर साबू, नरेन्द्र सारडा, संतोष जाजू, महावीर पेडि़वाल, विश्वनाथ सोढ़ाणी यानी कुल 13 महिलाओं एवं 10 पुरुषों को सम्मानित किया एवं उनसे आशीर्वाद लिया।कल्चरल प्रोग्राम


सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना जो कोमल बियानी ने और शिव तांडव पर श्रुति चांडक के नृत्य से हुई। सुमन चितलांगिया, भारती चितलांगिया, विनीता चितलांगिया एवं रश्मि मालपानी के दिशा-निर्देश मे विनीता बिहानी, शिल्पी दरगढ़, पूजा शारदा नेहा, मंत्री शीतल लाखोटिया, आकृति काबरा, नूपुर फलोड, स्वाति काबरा ने मारवाड़ी गाने पर पारम्परिक नृत्य किया।कैरीओके प्रोग्रामकैरीओके प्रोग्राम में मोनिका चांडक, मनमोहन, आर्यन साबू, किसवीं भूतड़ा, मोहित सोमानी, श्रेष्ठा भाला, सौरभ साबू, अंकुर डागा, स्वाति काबरा, विकास भाला ने संगीत से माहौल में चार चांद लगा दिए। प्रोग्राम में सौरव साबू, हर्षित चितलांगिया ने साथ दिया। महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन विनीता चितलांगिया और मनोज कल्याणी ने किया। कार्यक्रम में सचिव नरेंद्र लाखोटिया, माहेश्वरी महिला समिति की सचिव अनीता साबू, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सौरभ साबू, सचिव अंकुर डागा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मारू, संगीता चितलांगिया, नीरज चितलांगिया एवं विशिष्ट अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया।

Posted By: Inextlive