मरीजों को बाहर ले जाना होगा आसान


रांची (ब्यूरो) । वैसे बीमार लोग जो बेहतर इलाज के लिए रांची से बाहर देश के दूसरे बड़े अस्पताल में जाना चाहते हैं, उन्हें एयर एंबुलेंस की सेवा सरकार उपलब्ध कराएगी। इसी महीने इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। नगर विमानन विभाग द्वारा राज्यभर के लोगों को एयर एंबुलेंस की सेवा रांची से ही उपलब्ध कराने की तैयारी है। इस सेवा को शुरू करने की बात बहुत पहले से हो रही था, जो अब तय हो गया है। विभाग में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।देश में किसी भी अस्पताल पहुंचें


रांची में बहुत सारे ऐसे मरीज हैं जो बेहतर इलाज के लिए दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में जाते हैं, जहां बड़े अस्पताल हैं। इनमें राज्य के दूसरे जिलों के मरीज भी शामिल होते हैं। नगर विमानन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरीजों की सुविधा को लेकर राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रखेगी। ये एयर एंबुलेंस रांची के स्टेट हैंगर में रहेगी। लेकिन इसकी सेवा रांची के अलावा अन्य शहरों के लोगों को भी मिलेगी।डीसी के पास भी बुकिंग

नगर विमानन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को एयर एंबुलेंस की सुविधा चाहिए तो वह विभाग से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा अगर रांची के बाहर दूसरे जिलों का है तो वहां के डीसी के माध्यम से एंबुलेंस के लिए संपर्क कर सकते हैं। डीसी के यहां आवेदन देने के बाद डीसी नगर विमानन विभाग से संपर्क करेंगे और संबंधित व्यक्ति को एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि आवेदन देने के 3 घंटे बाद एयर एंबुलेंस उपलब्ध हो।24 घंटे मिलेगी सर्विसराज्य सरकार ने 24 घंटे सातों दिन एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि पूर्व में अस्पतालों से संपर्क करने पर एयर एंबुलेंस दिल्ली या अन्य जगहों से आती थी। इस कारण छह से सात घंटे लग जाते थे। इसके लिए शुल्क भी अधिक लिया जाता था। अब तत्काल सेवा उपलब्ध हो सकेगी। वह भी रियायती दर पर। इसका प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है।एयर एंबुलेंस के नाम पर धोखा

राजधानी में एयर एंबुलेंस के नाम पर मरीजों के परिजनों से एक ओर जहां धोखाधड़ी की जा रही है, वहीं मरीजों की जान से खिलवाड़ भी किया जा रहा है। ट्रैवल एजेंसियां मोटी रकम लेकर एयर एंबुलेंस की सेवा का दावा तो कर रही हैं, लेकिन मानकों के विरुद्ध छोटे विमान उपलब्ध करा रही हैं। इनमें न तो ऑक्सीजन सिलेंडर रहते हैं और न ही जीवन रक्षक उपकरण और दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। भेजे जा रहे छोटे विमानवर्तमान में रांची से जो लोग एयर एंबुलेंस की बुकिंग करा रहे हैं उनके साथ प्राइवेट एजेंसियां हर लेवल पर धोखा कर रही हैं। सिर्फ एयर एंबुलेंस बुक होती है लेकिन उस एयर एंबुलेंस में कितनी सीट होगी, कितने लोग जाएंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। कोई छोटा सा विमान एजेंसियों द्वारा भेज दिया जाता है। मजबूरी में लोगों को अपने मरीज को लेकर जाना होता है, इसलिए लोग अनदेखा कर रहे हैं।6 से 10 लाख किरायावर्तमान में रांची से दिल्ली, हैदराबाद या मुंबई जैसे शहरों के लिए एयर एंबुलेंस के लिए मरीजो को छह से दस लाख रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। हालांकि, सरकार जब एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी तो रेट भी कम होगा। विभाग की ओर से अभी रेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस महीने रेट भी जारी कर दिया जाएग। यह भी कहा जा रहा है कि सरकार जब खुद से एंबुलेंस उपलब्ध करा रही हैं तो प्राइवेट एजेंसियां जितना पैसा लेती हैं उससे कम में मरीजों को यह सेवा उपलब्ध होगी।

Posted By: Inextlive