-मेयर ने राज्य सरकार से किया आग्रह, कहा

-चैंबर और पब्लिक भी लॉकडाउन के पक्ष में

रांची: राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बेकाबू स्थिति को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा ने चिंता जताई है। साथ ही कहा कि सरकार के आंकड़ों से स्पष्ट है कि अब कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन तेजी से हो रहा है। फिर भी इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कोरोना जांच पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। संक्रमित मरीजों के स्वाब सैंपल की जांच करने वाले लैब टेक्निशियंस भी ट्रेंड नहीं हैं। यही वजह है कि कई संक्रमित मरीजों के सैंपल दोबारा लेने की नौबत आ रही है। मेयर ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र में जल्द से जल्द लॉकडाउन की घोषणा करें। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ बीजेपी व पब्लिक भी लॉकडाउन के साथ है।

गंभीर नहीं स्वास्थ्य विभाग

उन्होंने कहा कि रिम्स के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ्स भी मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हो रहे हैं। कैंपस में जहां-तहां उपयोग किए गए पीपीई किट व मास्क फेंके जा रहे हैं, जिससे संक्रमण होने की संभावना अधिक है। इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री या स्वास्थ्य विभाग के सचिव इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं। कोरोना से संक्रमित कई लोग खुलेआम घूम रहे हैं, ऐसे लोगों की पहचान भी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी सीएम कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया था। परंतु इस दिशा में अबतक कोई पहल नहीं की गई।

Posted By: Inextlive