-कई इलाकों का मेयर ने किया इंस्पेक्शन

-बरियातू हाउसिंग कॉलोनी पार्क में कैंटीन पर भड़की

रांची: मेयर आशा लकड़ा गुरुवार को सिटी में कुछ इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचीं। मेयर ने कांटाटोली स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी का निरीक्षण किया। जहां कांटाटोली एमटीएस के पीछे खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने की बात कहीं। साथ ही कहा कि इसके निर्माण में भी 70-75 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी बीच वह बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पार्क में कैंटीन निर्माण को देखकर भड़क उठीं। उन्होंने कैंटीन का निर्माण कार्य तत्काल बंद करने को कहा। अभियंताओं ने मेयर को बताया कि डीपीआर में किए गए प्रावधान के तहत ही कैंटीन का निर्माण कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि पास में महिला छात्रावास है, इसलिए डीपीआर में संशोधन किया जाएगा। यदि कोई लड़की घुस जाए और उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो आप क्या करेंगे। मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता रामस्वरुप प्रसाद व कनीय अभियंता सदानंद मौजूद थे।

70 लाख में बनेंगी सड़कें व नालियां

निरीक्षण के दौरान उन्होंने करमटोली स्थित पीड़ी टोला के बारे में कहा कि आजादी से पूर्व की बस्ती है। फिर भी इस बस्ती में रहने वालों को आज तक सड़क व नाली की सुविधा नहीं मिली। बारिश की वजह से बस्ती व विभिन्न गलियों तक जाने वाले रास्तों में कीचड़ भरा है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 14वें वित्त आयोग से आवंटित राशि से बस्ती में सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें 70 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि लोगों से विचार-विमर्श कर निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिससे कि काम शुरू होने पर किसी प्रकार का विवाद न हो।

Posted By: Inextlive