आम लोगों को कांग्रेस का मैनिफेस्टो समझाएं


रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस वॉर रूम के तत्वावधान में मंगलवार को कांग्रेस भवन, रांची में शाम 04 बजे से लोकसभा चुनाव के निमित कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हेतु वॉर रूम सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के वॉर रूम के बेहतर संचालन से संबंधित चर्चा कर सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रोफेशनल्स कांग्रेस सदस्यों को ज्म्मिेवारी सौंपी गई की कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर धरातल पर उतरकर लोगों को इसके बारे में समझाएं। इस अवसर पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल, पूर्व प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, पूर्व रांची लोकसभा अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश कॉर्डिनेटर ऐलन एंड्रयू, सर्वर पॉल, डॉक्टर रीमा खलखो, आसिफ़ जियाउल, कृष्णा सहाय, संजीव महतो,अनिल सिंह उपस्थित थे। काफी सक्रिय हैं
बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस झारखंड के वॉर रूम कॉर्डिनेटर विद्याकर कुंवर ने की। बैठक में प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि प्रोफेशनल्स कांग्रेस के सदस्य सभी लोकसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। एआईपीसी दिल्ली द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा वाररूम बनाया है, जो जिलाध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशियों एवं पार्टी नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और 25 गारंटी कार्ड को हर गली-मुहल्ला पंचायत एवं घर-घर में वितरण कर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रोफेशनल्स लोग ही इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलायेंगे क्योंकि प्रोफेशनल्स लोग हर वर्ग समुदाय के बीच जुलकर अपना काम करते है.आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि अब हर एक वार्ड में नुक्कड़ चौपाल एवं प्रोफेशनल चौपाल आयोजित कर बैठक की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से नदीम,विवेक धान, रवि सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive