- 546 नए मरीज मिले, 14 की हुई मौत

- एक दिन में 566 लोग हुए स्वस्थ

- दो दिनों में 18 मरीजों की चली गई जान

एक्टिव केसेज - 8233

रिकवर - 14747

मौत - 244

कोरोना के कुल मामले -23224

रांची: राज्य में बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का क्रम शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। हालांकि बड़ी संख्या में अब मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। शनिवार और रविवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में 1026 (दो दिनों में) मरीज मिले वहीं 18 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 480 मरीज शनिवार को मिले थे, जबकि रविवार को 546 नए मरीज मिले। वहीं शनिवार को 4 और रविवार को 14 मरीजों की मौत हो गई।

रांची में तीन की मौत

रविवार को राज्य में जिन 14 मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हुई, उनमें पूर्वी सिंहभूम के पांच, रांची के तीन, पश्चिम सिंहभूम के दो तथा पलामू गुमला, धनबाद तथा कोडरमा के एक -एक मरीज शामिल हैं। शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के तीन और रामगढ़ के एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई थी।

ठीक होने वाले 14 हजार से ज्यादा

दूसरी ओर, राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण को मात देते हुए 566 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, शनिवार को 370 मरीज स्वस्थ हुए थे। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना को हरानेवाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14,747 हो गई है।

कोरोना के मामले अब 23 हजार से पार

नए संक्रमित की पहचान तथा पुराने मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 8082 हो गई है। वहीं, कोरोना के कुल मामले 23,224 हो गए हैं जिनमें 14,747 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 244 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनमें से अधिसंख्य वृद्ध या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। पूरे जुलाई महीने से लेकर अगस्त के प्रथम सप्ताह में जहां प्रतिदिन औसतन 700 से 800 मरीज मिल रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 400 से 500 के बीच रह रहा है। उधर जून तक जहां इक्का-दुक्का मरीजों की मौत हो रही थी वहीं जुलाई और अगस्त में प्रतिदिन औसतन 8 से 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। हालांकि इनमें ज्यादातर मरीज बुजुर्ग रहे हैं और वह पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रहे हैं।

Posted By: Inextlive