रांची: रांची में कोरोना जांच के लिए चलाए जा रहे मेगा टेस्ट ड्राइव के बीच शनिवार को एक बार फिर चार सौ से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं 318 मरीजों ने कोरोना को मात देते हुए विभिन्न अस्पतालों से घर वापसी की है। शनिवार को भी रांची में ही सबसे ज्यादा मरीज मिले। दूसरे स्थान पर जमशेदपुर जिला रहा, जहां से 214 संक्रमितों की पहचान हुई। शेष 22 जिलों से कहीं भी सौ से ज्यादा मरीज नहीं पाए गए।

राज्य भर में 1226 मरीज

शनिवार को राज्य के 24 जिलों से 1226 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं 1324 मरीज रिकवर भी हुए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को रांची से 425, बोकारो से 67, चतरा से 6, देवघर से 36, धनबाद से 50, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 214, गढ़वा से 23, गिरिडीह से 8, गोड्डा से 41, गुमला से 13, हजारीबाग से 29, जामताड़ा से 24, खूंटी से 20, कोडरमा से 24, लातेहार से 11, लोहरदगा से 7, पाकुड़ से 38, पलामू से 33, रामगढ़ से 25, साहेबगंज से 11 सरायकेला से 35, सिमडेगा से 05, पश्चिमी सिंहभूम से 63 मरीज मिले।

मेगा टेस्ट ड्राइव में 3037 निगेटिव

कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन टे¨स्टग सेंटर बनाकर लगातार लोगों की जांच करा रहा है। शनिवार को 25 जगहों पर बनाए गए टे¨स्टग सेंटर में सैंपल कलेक्शन हुआ। सभी सेंटर में 3171 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए। इनमें से 134 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि 3037 की रिपोर्ट निगेटिव आई। शहरी क्षेत्र में जिला स्कूल में 141, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर में 137, डोरंडा कॉलेज में 175, जगन्नाथपुर क्लब, धुर्वा में 111, तरुण विकास मध्य विद्यालय, चुटिया में 71, पहाड़ी मंदिर के पास 05, हनुमान मंदिर, रातू रोड में 54, सैनिक मार्केट में 02, मारवाड़ी भवन में 95, प्रेस क्लब करमटोली में 68 सैंपल कलेक्ट किए गए।

Posted By: Inextlive