- वैक्सीन की कमी के कारण गुरुवार शाम तक 20 हजार लोगों का ही हुआ टीकाकरण

- आज दूर होगी कोवैक्सीन की किल्लत, जिलों को मिलेगी एक लाख डोज

- दुमका, साहिबगंज व पलामू से मंगाकर रांची को दी गई छह हजार डोज वैक्सीन

रांची : झारखंड में वैक्सीन की कमी के बीच कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 75 लाख के पार हो गया है। इनमें गुरुवार को शाम तक 20 हजार लोगों का हुआ टीकाकरण भी शामिल है। अबतक यहां 62,98,095 लोगों को पहली डोज तथा 12,47,202 लोगों को दूसरी डोज का टीका लग चुका है। हालांकि कुल आबादी की बात करें तो यहां कुल आबादी के 16.8 प्रतिशत को पहली डोज तथा 3.3 प्रतिशत को दोनों डोज का टीका लगा है।

रफ्तार हुई कम

इधर, वैक्सीन की कमी के कारण एक बार फिर पिछले दो दिनों से टीकाकरण की रफ्तार कम हुई है। गुरुवार को शाम तक महज 20 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ। बुधवार को भी राज्य में 58,443 लोगों का ही टीकाकरण हुआ था। हाल के दिनों में वैक्सीन उपलब्ध होने पर एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो रहा था। रांची में वैक्सीन पूरी तरह खत्म होने के कारण गुरुवार को दुमका से 2000 तथा पलामू से 750 डोज कोवैक्सीन तथा साहिबगंज से 1500, दुमका से 1000 तथा पलामू से 750 डोज कोविशील्ड वैक्सीन मंगाकर रांची जिले को दी गई। हालांकि राज्य को कोवैक्सीन की एक लाख डोज वैक्सीन शुक्रवार को मिलेगी। इससे उन लोगों को राहत मिल सकती है जिन्हें कोवैक्सीन नहीं मिलने से दूसरी डोज का टीका नहीं लग रहा था। यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य को कोविशील्ड की अगली खेप 15 जुलाई को पहुंचेगी, जिसमें 2,57,790 डोज वैक्सीन मिलेगी। इस तरह, 15 जुलाई तक सीमित टीकाकरण ही होने की संभावना है। 15 जुलाई के बाद टीकाकरण में तेजी आ सकती है, क्योंकि अगले पखवाड़े में राज्य को लगभग 14 लाख डोज वैक्सीन मिलनेवाली है।

-----------------

Posted By: Inextlive