RANCHI : भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. इस फिल्म के लिए 'भाग मिल्खा भागÓ के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा से क्रिकेट जगत के एक फेमस कमेंटेटर ने बात की है. एक फेमस प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए अनुराग कश्यप और तिग्मांशु धूलिया से बातचीत भी चल रही है. तिग्मांशु मिल्खा सिंह के साथ रहे एथलेटिक्स प्लेयर और बाद में डकैत बने पान सिंह पर फिल्म बना चुके हैं जिसे काफी सराहा गया था. बॉलीवुड सोर्स की मानें तो तिग्मांशु धूलिया भी मूल रूप से उत्तराखंड से जुड़े हैं और वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ भी हैं. धौनी पर बनने वाली फिल्म और डायरेक्टर का नाम कॉस्ट और बाकी चीजों की घोषणा होना बाकी है हालांकि सब कुछ तकरीबन फाइनल हो चुका है. सूत्रों की मानें तो महेन्द्र सिंह धौनी का पर्दे पर किरदार निभाने के लिए फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में दस्तक देकर धूम मचाने वाले धनुष से भी बातचीत चल रही है. झारखंड से बॉलीवुड में जाकर स्क्रिप्ट राइटिंग में नाम कमाने वाले एक स्क्रिप्ट राइटर ने धौनी पर बनने वाली फिल्म की स्क्रिप्टिंग के लिए अपनी हामी भर दी है.


स्पोट्र्स लीजेंड पर फिल्म बनाने का ट्रेंड
महेन्द्र सिंह धौनी की तरह ही उत्तराखंड से संबंध रखने वाले फेमस हॉकी प्लेयर मीर रंजन सिंह नेगी की लाइफ पर साल 2007 में बनी फिल्म 'चक दे इंडियाÓ में शाहरुख खान ने कबीर खान का रोल निभाया था। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने बॉलीवुड को एक नया फार्मूला दे दिया कि कैसे खेल और खिलाडिय़ों के निजी जीवन पर आधारित फिल्में सफल हो सकती हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर अभिनीत 'भाग मिल्खा भागÓ रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

बॉक्सर मैरीकॉम की जिंदगी भी दिखेगी बड़े पर्दे पर
लंदन ओलंपिक में 51 केजी में ब्रांज मेडल जीतने वाली बॉक्सर मैरीकॉम के जीवन पर बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म बनाने वाले हैं। फिल्म में मैरीकॉम का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा निभाएंगी। मणिपुर के एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मांगते चुंगनेजियांग मैरीकॉम ने जब बॉक्सर बनने का फैसला किया तो उनका विरोध हुआ। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। खेल के प्रति उनका जज्बा ही था कि शादी के बाद भी उन्होंने ओलंपिक मेडल जीतकर दिखाया।

ध्यानचंद की भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान
चक दे इंडिया में कबीर खान की भूमिका के बाद शाहरुख खान एक बार फिर पर्दे पर हॉकी का जलवा दिखाते नजर आएंगे। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जीवन पर बेस्ड फिल्म में शाहरुख ध्यानचंद का रोल प्ले करेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बालीवुड में इस बात की चर्चा है कि जल्द ही ध्यानचंद पर फिल्म बनाने की घोषणा हो जाएगी।

रांची, जमशेदपुर और उत्तराखंड में होगी शूटिंग
महेन्द्र सिंह धौनी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग अपने शहर रांची, जमशेदपुर और उत्तराखंड में की जाएगी। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि किस तरह उत्तराखंड के लोगों ने नौकरी की तलाश में देश के अलग-अलग शहरों का रुख किया। फिल्म में क्रिकेट के बहाने उत्तराखंड के पलायन को भी दिखाया जाएगा। जानकारी के अनुसार फिल्म के कुछ पार्ट इंग्लैंड में भी शूट किए जाएंगे। 'भाग मिल्खा भागÓ फिल्म में जिस तरह से मिल्खा सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं को सामने लाने के साथ ही बंटवारे के पहले और बाद के पाकिस्तान के जीवन को दिखाया गया है। उसी तरह से धौनी पर बनने वाली फिल्म में महेन्द्र सिंह धौनी के मूल प्रदेश उत्तराखंड का भी जिक्र होगा। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे महेन्द्र सिंह धौनी के फादर रांची आएं और कैसे धौनी एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर क्रिकेट जगत के सितारे बने। फिल्म शुरू करने के पहले पूरी रिसर्च की जाएगी।

दारा सिंह पर भी बनेगी फिल्म
बायोपिक फिल्मों की सफलता को देखते हुए  रुस्तम-ए-हिन्द दारा सिंह पर भी फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। फिल्म में पहलवान दारा सिंह का रोल कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं, बल्कि पहलवान संग्राम सिंह करेंगे। यह फिल्म हिन्दी के अलावा पंजाबी में भी बनेगी। इंडिया की तरफ से कुश्ती में कई मेडल जीतने के साथ ही दारा सिंह ने छोटे पर्दे पर हनुमान और कई बालीवुड फिल्मों में भी काम किया था। साल 2012 में उनकी मौत हो गई। सोर्स का कहना है कि बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस फिल्म को बनाने की तैयारी
कर रहा है।

Posted By: Inextlive