इनॉग्रेशन के एक माह बाद भी वेजिटेबल मार्केट खाली. अब तक लोगों को नहीं मिली जगह. आज भी फुटपाथ पर सब्जी और फल वाले.


रांची(ब्यूरो)।एक महीने पहले झारखंड के पहले सब्जी मार्केट का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया था। नागा बाबा खटाल के पास तीन फ्लोर के इस मार्केट को 10.86 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यहां 193 सब्जी विक्रेताओं और 46 फल विक्रेताओं के बैठने की व्यवस्था है। अब एक महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन जिन लोगोंं को वहां जगह उपलब्ध कराई गई है, उनको जगह नहीं मिली है। नतीजा सभी सब्जी और फल वाले सड़क पर ही हैं, ऐसे में जाम की जो स्थिति पहले थी, वही आज भी है। टोकन मनी ली जाएगी
दुकानों के बीच इसके आवंटन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। किराया के तौर पर दुकानदारों से अलग से कोई राशि नहीं ली जाएगी। वेंडर मार्केट की तरह मिनिमम अमाउंट के रूप में 400 से 500 रुपए निर्धारित होंगे। यहां वैसे लोगों को शिफ्ट किया जाएगा जो पहले इस मार्केट में और आसपास दुकान लगाया करते थे। जाम से कब मिलेगी निजात


अभी नागा बाबा खटाल में खुले में सब्जी बेची जा रही है। वहीं खरीदार सड़क पर अपनी गाडिय़ों की पार्किंग करते हैं। इस कारण रातू रोड व राजभवन जैसे अहम इलाकों में हर दिन लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। साथ ही बारिश में पूरा इलाका कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इस कारण खरीदारी में भी लोगों को परेशानी होती है। बाजार के उद्घाटन के बाद भी जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। निगम ने शिफ्टिंग का दिया भरोसा रांची नगर निगम के पदाधिकारियों ने कहा था कि एक महीने तक सभी दुकानदारों को नए वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन एक महीने पूरा होने को हैं अब तक कुछ नहीं हुआ है। चार साल से इस मार्केट का निर्माण किया जा रहा था, लोगों को खरीदारी करने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा गया है। यह झारखंड का पहला सेमी अंडरग्राउंड सब्जी मार्केट है, जो देखने में काफी खूबसूरत भी है।पार्किंग की भी है व्यवस्था

नए वेजिटेबल मार्केट में लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। मार्केट के बेसमेेंट में पार्किंग बनाई गई है। इसमें करीब 500 दोपहिया वाहन की पार्किंग हो सकेगी। ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर पर सब्जी और फल की दुकानें रहेंगी, जबकि सेकंड फ्लोर पर नॉनवेज की खरीदारी कर सकेंगे। फिलहाल बाजार में सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोगों के सामने गाड़ी खड़ी करने की बड़ी समस्या रहती है। लोग रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर सब्जी की खरीदारी करने लगते हैं, जिससे रोड पर आने-जाने वाले लोगों को भी दिक्कत होती है। सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। नागा बाबा खटाल के कारण किशोरी यादव चौक से लेकर कचहरी चौक तक पूरे दिन जाम लगा रहता है। नए वेजिटेबल मार्केट में बसने के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी। मार्केट से माहौल सुधरेगा वेजिटेबल मार्केट पूरी तरह से शुरू होने के बाद रातू रोड से लेकर कचहरी तक की सूरत बदल जाएगी। राजभवन के समीप सब्जी मार्केट के कारण ही यह पूरा इलाका अस्त-व्यस्त नजर आता है। रही-सही कसर ऑटो वाले पूरी कर देते हैं। मार्केट शुरू होने के बाद ऑटो स्टैंड भी व्यवस्थित हो जाएगा। पास में डॉ जाकिर हुसैन पार्क को भी जीवित कर लिया गया है, जिससे लोगों को सब्जी खरीदने के साथ-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की भी जगह मिल जाएगी।

अभी प्रॉसेस चल रहा है। जल्द ही यहां लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी निगम द्वारा की जा रही है। जिन लोगों को शार्टलिस्ट किया गया है, उनको यहां जगह अलॉट कर दी जाएगी।कुंअर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त, रांची नगर निगम

Posted By: Inextlive