सरला बिरला यूनिवर्सिटी एसबीयू के मानविकी एवं भाषा विज्ञान संकाय भारतीय महिला दार्शनिक परिषद तथा वेदांत रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में वेदांत का समग्र चिंतन थीम पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 27 28 और 29 मई को एसबीयू के बीके बिरला सभागार में होगा.


रांची (ब्यूरो): इसके सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक एसबीयू के वीसी गोपाल पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के बोर्ड रूम में हुई। बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए बनी विभिन्न समितियों के दायित्वों और अभी तक के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आयोजन की सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मौके पर वीसी गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डॉ इंदिरा पाठक, डॉ पम्पा सेन विश्वास, लाला लक्ष्मी लाल, डॉ राधा माधव झा, डॉ सुबानी बाड़ा, आशुतोष द्विवेदी आदि ने कॉन्फ्रेंस की सूचना विवरणिका का विमोचन किया गया।करवा लें रजिस्ट्रेशन
इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ राधा माधव झा और सह संयोजक डॉ रिया मुखर्जी ने बताया कि तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से कई फेमस दार्शनिकों का संगम होगा। कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। अभी तक जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है वे जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें। उन्होंने बताया कि ऑन स्पॉट पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है। पंजीकरण के लिए विभिन्न स्तर के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका विवरण विवरणिका में अंकित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना करते हुए सभी को टीम भावना से कार्य करने की सलाह दी।

Posted By: Inextlive