-एनआईए की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया मृत्युंजय उर्फ सोनू

-पहले भी उसके ठिकाने से एनआइए की टीम बरामद कर चुकी है 2.64 करोड़ रुपये

RANCHI: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने लातेहार से कुख्यात माओवादियों के स्वयंभू रीजनल कमांडर 15 लाख रुपए का ईनामी रवींद्र गंझू के सहयोगी मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह लातेहार के चंदवा का रहने वाला है। एनआइए ने बुधवार को उसे रांची स्थित एनआइए की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से मृत्युंजय कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृत्युंजय कुमार सिंह की गिरफ्तारी लातेहार के चंदवा स्थित लुकइया मोड़ के पास से 22 नवंबर 2019 की रात करीब आठ बजे एक एएसआइ सहित चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में हुई है।

क्या है मामला

उसपर आरोप है कि उसके कहने पर ही कुख्यात माओवादी रवींद्र गंझू के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया था। इसके लिए मृत्युंजय कुमार सिंह ने नक्सलियों को फंड मुहैया कराया था। एनआइए ने पूर्व में मृत्युंजय कुमार सिंह के लातेहार, लोहरदगा व पलामू स्थित ठिकानों से दो करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया था। गौरतलब है कि 22 नवंबर 2019 की रात गश्त के दौरान नक्सलियों ने लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित लुकइया मोड़ के पास गश्ती वाहन पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक एएसआइ व होमगार्ड के तीन जवान शहीद हो गए थे। इस मामले में चंदवा थाने में 23 नवंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एनआइए ने इस केस को टेकओवर करते हुए 24 जून 2020 को प्राथमिकी दर्ज की थी। तब से ही एनआइए इस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है।

Posted By: Inextlive