-बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सीएटीसी-1 ट्रेनिंग का 8वां दिन

-स्वच्छ रांची सुंदर रांची अभियान चलाकर गंदगी न फैलाने का दिया संदेश

RANCHI: फ् झारखण्ड बटालियन एनसीसी के क्0 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप सीएटीसी-क् में 8वें दिन शनिवार को सोशल वर्क का पाठ पढ़ाया गया। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में चल रही ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स ने सफाई अभियान चलाया। हमारी रांची स्वच्छ और सुन्दर दिखे अभियान के जरिए लोगो को अपने आसपास गन्दगी न फ़ैलाने का सन्देश दिया गया। मालूम हो कि ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स से टेन्ट पिचिंग, जजिंग डिस्टेंस, ऑब्स्ट्रैकल कोर्स, फायरिंग करवाई जा रही है। फ‌र्स्ट और सेकेंड आने वाले कैडेट्स ख्9 मई को समापन समारोह में सम्मानित किए जाएंगे।

आज भ्00 कैडेट्स करेंगे योगा

ख्8 मई की शाम भ्.फ्0 बजे भ्00 एनसीसी कैडेट्स को योगा की ट्रेनिंग दी जाएगी। मौके पर योगा की ट्रेनिंग देने के लिए आरटीसी कॉलेज के प्रिंसिपल पारस नाथ महतो उपस्थित रहेंगे। इस शिविर के संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार, होनेरी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, सूबेदार मेजर लखबीर सिंह, सूबेदार देवनंदन सिंह, सूबेदार ब्रह्मेश्वर, मेजर जेएस नाग, कैप्टन रणजीत कुमार सिंह, कैप्टन विजय कुमार, लेफ्टिनेंट तेजेश्वर आदि का अहम योगदान रहा।

Posted By: Inextlive