- स्पेशल टेस्ट ड्राइव में 1,50,739 सैंपल्स की हुई जांच

- 2,580 पाए गए पॉजिटिव, रांची में 60 लोग हुए रिकवर

- राज्य में दस लाख की आबादी पर अब 24,439 सैंपल की हो रही जांच

मंगलवार को रांची समेत राज्य भर में रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। अकेले रांची में 951 मरीज पाए गए। इसके अलावा राज्य भर में 2580 मरीजों की पहचान हुई। दरअसल, मंगलवार को स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया गया, जिसमें 1,50,739 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिनमें 2,580 पॉजिटिव पाए गए। राज्य सरकार ने 1.40 लाख सैंपल का ही लक्ष्य विभिन्न जिलों को दिया था, लेकिन 1,50,739 सैंपल की जांच हुई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान करना था। इसके बेहतर परिणाम भी आए हैं। इस बीच रांची में 60 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

जारी रहेगा अभियान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश में दस लाख की आबादी पर कुल 32,166 लोगों की जांच हुई थी, जबकि झारखंड में भी यह दर बढ़कर अब 24,439 हो गई है। झारखंड में 28 अगस्त को प्रति दस लाख 18,152 सैंपल की ही जांच हो रही थी, जिनमें कुल 6,84,587 सैंपल की जांच की गई थी। विशेष जांच अभियान से अभी तक राज्य में कुल 9,21,711 सैंपल की जांच हो चुकी है। इस तरह, तीन दिनों में प्रति दस लाख की आबादी पर 6287 सैंपल की जांच अधिक हुई। 31 अगस्त को झारखंड में कुल 1,63,113 नमूने की जांच की गई। इस तरह एक दिन में प्रति दस लाख पर 4325 सैंपल की जांच हुई, जो राष्ट्रीय औसत 755 से छह गुना अधिक है। इस विशेष अभियान की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी कोरोना को मात

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को 14 दिन बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर मंगलवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से छुट्टी दे दी गई। शाम में करीब 4:30 बजे पेइंग वार्ड से निकलकर वे अपने घर के लिए रवाना हो गए। दूसरी ओर, तेज बुखार और गले में खराश होने के कारण बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक अंबा प्रसाद को मंगलवार को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। फिलहाल उन्हें पेइंग वार्ड के एक कमरे में रखा गया है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन में थीं।

मांडू विधायक भी चपेट में

राज्य में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं जनप्रतिनिधि भी इसके चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भी कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, छह मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। राहत की बात यह है कि मंगलवार को 735 मरीज स्वस्थ भी हुए। मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने संक्रमण के शुरुआती लक्षण सामने आने के बाद अपनी जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले भी कई विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Posted By: Inextlive