रांची नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों ने मेयर व नगर आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा. डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय के कार्यालय में बैठक कर पार्षदों ने दी चेतावनी.


रांची(ब्यूरो)। मेयर व नगर आयुक्त द्वारा रांची नगर निगम परिषद की बैठक जल्द नहीं बुलाई गई तो पार्षद बड़ा आंदोलन करेंगे। यह निर्णय सोमवार को डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय के कार्यालय में पार्षदों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में नकुल तिर्की वार्ड पार्षद 01, सुजाता कच्छप वार्ड पार्षद 07, प्रीति रंजन वार्ड पार्षद 09, अर्जुन यादव वार्ड पार्षद 10, दिनेश राम वार्ड पार्षद 14, रोशनी खलखो वार्ड पार्षद 19, सुनील यादव वार्ड पार्षद 20, डॉ साजदा खातून वार्ड पार्षद 23, विजयलक्ष्मी सोनी वार्ड पार्षद 24, अरूण झा वार्ड पार्षद 26, पुष्पा टोप्पो वार्ड पार्षद 33, विनोद सिंह वार्ड पार्षद 34, झरी लिण्डा वार्ड पार्षद 35, सविता कुजूर वार्ड पार्षद 36 उपस्थित मौजूद थे।सिटी का विकास रुका
बैठक में कहा गया कि रांची नगर निगम परिषद की बैठक पिछले 2 वर्षों से समय पर नहीं होने के कारण सिटी के विकास में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे वक्त में जब रांची शहर की साफ-सफाई का काम देख रही कंपनी को हटा दिया गया है और पूरा शहर कूड़े का ढेर बन गया है। वहीं, पूरा शहर आज पानी संकट से भी परेशान है। यह सब केवल नगर निगम परिषद की मासिक बैठक नहीं हो पाने की वजह से हो रहा है। मासिक बैठक होनी है


बता दें कि पिछली आपात बैठक में भी निर्णय लिया गया था कि रांची नगर निगम परिषद की मासिक बैठक हर महीने होना सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद भी आज तक नगर निगम परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई। बार-बार आग्रह करने के बाद भी नगर निगम परिषद की बैठक नहीं होने से सभी पार्षद नाराज हैं।

Posted By: Inextlive