RANCHI: रिम्स में आउटसोर्स पर सैकड़ों स्टाफ्स की बहाली की गई है। स्टाफ्स रिम्स में कई विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन, मरीजों की सेवा करने वाले इन स्टाफ्स को महीनों से पेमेंट नहीं मिला है। स्टाफ्स खुद को ठगा हुआ और शोषित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में स्टाफ्स ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि हमें जो पेमेंट मिलता है उसमें से भी पैसे काट लिए जाते हैं। वहीं वीक आफ होने पर भी उस दिन का पैसा नहीं दिया जाता। आउटसोर्स कंपनी हमलोगों का शोषण कर रही है। वहीं हमारा पैसा किसी और की जेब में जा रहा है और हमलोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

नहीं मिला पीएफ नंबर

पत्र में स्टाफ्स ने कहा है कि हमारी स्थिति एक मजदूर से भी खराब हो गई है। छुट्टी तो हमें मिलती ही नहीं है। अगर किसी दिन इमरजेंसी में नहीं आ पाए तो उसका भी पैसा काट लिया जाता है। इतना ही नहीं, पीएफ और अन्य फैसिलिटीज के नाम पर पैसे तो काटे जाते हैं, लेकिन कुछेक को छोड़कर अधिकतर को आजतक पीएफ का नंबर भी नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठता है कि स्टाफ्स का यह पैसा कहां जा रहा है? जिसका उन्हें हिसाब भी नहीं दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive