रांची में एक माह से ज्यादा वक्त गुजरा ऑटो वालों के लिए बने नए नियम के पर इंप्लीमेंट नहीं हुआ है. किसी ऑटो में ना रेट चार्ट और ना ही फ स्र्ट एड किट का इंतजाम है. ड्रेस कोड के मामले को लेकर भी नहीं दिख रही कोई गंभीरता.


रांची(ब्यूरो)।राजधानी में ऑटो वालों की अपनी मनमानी चलती है। सरकार के आदेश को भी वे नहीं मानते हैं। परिवहन विभाग ने राजधानी के सभी ऑटो वालों को सुरक्षा की दृष्टि से एक अक्टूबर से नीली ड्रेस पहनने, ऑटो में फस्र्ट एड किट रखने, शीशा पर रेट चार्ट लगाना अनिवार्य किया है। लेकिन डेढ़ महीना बीतने को है, परिवहन विभाग के इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। शहर के अधिकतर रूट पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है। ट्रैफिक विभाग द्वारा जांच भी नहीं की जाती है, जिसके कारण बेफिक्र होकर ऑटो वाले आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 30 ऑटो चालकों से शुरुआत


एक अक्टूबर से शहर के सभी ऑटो चालकों को नीली बंडी पहनकर ऑटो चलाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी शुरुआत सितंबर महीने में ही की गई थी, 30 ऑटो चालकों को नीली बंडी दी गई थी। यूनियन ने 15 दिनों का समय मांगा था, डेढ़ महीने होने को आए लेकिन इस आदेश को ऑटो वाले मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लगाना है नया रेट चार्ट

आरटीए की ओर से रांची में चलने वाले ऑटो के लिए हर रूट का किराया निर्धारित किया गया है। जो किराया निर्धारित किया गया है, उसे सभी ऑटो वालों को अपने शीशा पर लगाकर रखना है, लेकिन बहुत कम ऑटो वालों ने इसका पालन किया है। पुराने में नही है फस्र्ट एड बॉक्स ऑटो वाले सरकार के एक आदेश को भी मानने को तैयार नहीं हैं। कोई दुर्घटना हो जाने पर तत्काल मदद के लिए ऑटो में फस्र्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य किया गया है, लेकिन एक ऑटो ने भी नहीं रखा है। जो नए ऑटो लिए हैं, उनमें पहले से ही फस्र्ट एड बॉक्स रहता है। पुराने जितने भी ऑटो हैं, उसमें अभी तक नहीं रखा गया है। कई नए नियम तय किए नई व्यवस्था से ऑटो चालकों की पूरी आइडेंटिफि केशन हो सकेगी। तत्काल उनकी पहचान हो पाएगी। चौक चौराहों पर अब ऑटो खड़ा करने पर उनसे जुर्माना लिया जाएगा। ऑटो को चौक-चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर ही खड़ा करना होगा। अगर इसमें कोताही बरती गई तो मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाएगी। जल्द अभियान शुरू होगा

ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव बताते हैं कि रांची में नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान शुरू होगा। जांच के लिए आरटीओ कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। ट्रैफि क पुलिस सख्ती से जांच करेगी। जिला प्रशासन के नियमों के अनुसार रांची के ऑटो चालकों को नीली बंडी पहननी होगी, नई व्यवस्था के तहत फ स्र्ट एड बॉक्स भी रखना अनिवार्य किया गया है। ऑटो चालकों को शीशे पर रेट चार्ट लगाना होगा। अगर इसमें कोताही बरतते हुए पकड़े गए तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

यह है नया रूट का किराया -कचहरी से लोवाडीह, सामलौंग भाड़ा 20 रुपये-कांटाटोली से बरगांवा, सिदरौल, रामपुर मार्ग का भाड़ा 30 रुपये-खेलगांव से टाटीसिलवे मार्ग का भाड़ा 20 रुपये-10 माइल, सतरंजी, तुपुदाना, सुजाता चौक से बहू बाजार तक का भाड़ा 35 रुपये -10 माइल से कचहरी तक का भाड़ा 45 रुपये -कचहरी, जेल मोड़ से सेक्टर थ्री धुर्वा गोल चक्कर का भाड़ा 35 रुपये-कचहरी, जेल मोड़ से स्टेशन रोड का भाड़ा 25 रुपये

Posted By: Inextlive