सड़क हादसों में रांची में एक साल में 388 लोगों ने जान गंवाई. एक्सीडेंट में मदद करने वाले एनजीओ को पुरस्कृत किया जाएगा.


रांची(ब्यूरो)।राजधानी रांची सहित राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग तो काम कर ही रहा है। अब सामाजिक संस्थाएं और एनजीओ भी इसके लिए काम करेंगी। परिवहन विभाग द्वारा काम करने वाली संस्थाओं को आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा। इसका मकसद सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सभी लोगों का सहयोग लेना है। रांची में आए दिन कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सामाजिक संस्थाओं के आगे आने से इसमें कमी आएगी। 388 लोगों ने गंवाई जानरांची में सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई है। 2020 के एक साल के आंकड़े के अनुसार रांची में 388 लोगों की जान चली गई है। परिवहन विभाग के आंकड़े के अनुसार 552 सड़क हादसे भी हुए हैं। ये हादसे और मौत के आंकड़े को कम करने के लिए अब सामाजिक संस्था और एनजीओ की मदद ली जाएगी।


सरकार ने जारी किया निर्देश

केंद्र सरकार के आदेश के बाद परिवहन विभाग झारखंड ने भी इस संबंध में आदेश जारी किया है और सड़क सुरक्षा में बेहतर कार्य करने वाली एजेंसियों के नामों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह योजना 2026 तक चलेगी। एजेंसियों को हर हाल में 2025 तक सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य संपन्न करने होंगे।

अवेयरनेस का काम करना होगा जो भी सामाजिक संस्था या एनजीओ सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए काम करेंगी। उनको सड़क सुरक्षा में मुख्य रूप से आम वाहन चालकों को शिक्षित करना, इंफ ोर्समेंट वर्क, इंजीनियरिंग, एन्वॉयरमेंट, इमरजेंसी केयर एवं रोड एक्सीडेंट के दौरान जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने जैसे काम किए जाने हैं। सरकार प्रोत्साहित करेगी सड़क सुरक्षा के काम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली एजेंसियों, एनजीओ को भारत सरकार का सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पुरस्कृत करेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है और उत्कृष्ठ कार्य करने वाली एजेंसियों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है। तीन तरह के अवार्ड मिलेंगेफ स्र्ट प्राइज पाने वाली एजेंसियों को पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 2 लाख व तृतीय पुरस्कार पाने वाली एजेंसियों को एक लाख तक के पुरस्कार व सर्टिफि केट भी दिए जाएंगे। उत्कृष्ठ काम करने वाली एजेंसियों, एडवोकेसी कार्य करने वाले लोगों को चयनित कर राज्य सरकारों के परिवहन सचिव भारत सरकार को अनुशंसा करेंगे, केंद्र की कमिटी समीक्षा करके पुरस्कार देने की घोषणा करेगी। राज्य में सड़क हादसों में आई कमी
राज्य भर में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। 2020 में 24 जिलों में 3043 सड़क हादसे हुए, इसमें 3303 लोगों की मौत हुई। 2019 में जनवरी से दिसंबर तक 3799 सड़क हादसों में 3818 लोगों की मौत हुई थी। यानी 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क हादसे कम हुए और लोगों की मौत भी कम हुई। लेकिन यह कोरोना के कारण दो साल तक लॉकडाउन भी रहा, ज्यादा समय तक यात्री वाहनों पर रोक के कारण हुआ।

Posted By: Inextlive