RANCHI : सिटी के सेंट जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट देवेश को ऑनलाइन गेम्स खेलने का बहुत शौक है. वो अपने पढ़ाई से टाइम निकालकर अपने आई फोन पर च्वॉइस के गेम्स डाउनलोड करते हैं और इसमें बिजी रहते हैं. ऐसा करनेवाले देवेश ही अकेले नहीं है बल्कि सिटी के यूथ पर इसका नशा छाया है जो अपने एंड्रॉयड फोन से गेम्स डाउनलोड करते हैं और खेलते रहते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही उनके वीडियो गेम्स भी रिलीज हो रहे हैं जिसे यहां के लोग डाउनलोड कर एंज्वॉय कर रहे हैं. इन दिनों जो भी मूवी रिलीज हुई है उनके वीडियो को डाउनलोड करने के बाद यूथ अपने फेवरिट स्टार्स के साथ घंटों टाइम बिता रहे हैं.


स्पीड कार और डेथ रेस

स्मार्ट मोबाइल फोन से स्टार वार्स, स्पाइडर मैन, सुपरमैन के बाद अब एंग्री बर्ड, टेंपल रन, रेसिंग, स्पीड कार, डेथ रेस जैसे कई गेम्स अवेलेबल हैं। इसके अलावा कई इंडियन मूवीज पर भी गेम्स बनने लगे हैं, जिसे लोग काफी लाइक कर रहे हैं। हिंदी मूवी के वीडियो गेम के अलावा हॉलीवुड मूवी का भी वीडियो गेम फ्री में अवलेबल है और लोग इसे एंज्वॉय भी कर रहे हैं।

आप जैसा चाहते हैं, वैसा होता है
अभी मोबाइल और गैजेट्स पर जितने भी वीडियो गेम्स अवेलेबल हैं, उसे लोग अपने इशारे पर नचाते हैं। जो वीडियो गेम्स बन रहे हैं, उसमें लोग अपने फेवरिट स्टार्स के साथ खेलते हैं। देवेश जैन बताते हैं कि  शाहरूख  की मूवी चेन्नई एक्सप्रेस का वीडियो आया है। इस वीडियो में शाहरूख खान के साथ मैं घंटों तक बिजी रहता हूं और उनके साथ खेलता हूं.  गूगल पर सभी मूवीज के वीडियोज अवेलेबल हैं, जिसे लोग फ्री में डाउनलोड करते हैं। आखिर अपने पसंदीदा स्टार्स के साथ टाइम स्पेंड करना भला किसे अच्छा नहीं लगता है। इन सभी गेम्स को मोबाइल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

चेन्नई एक्सप्रेस और भाग मिल्खा भाग भी
पिछले दिनों रिलीज हुई मूवी चेन्नई एक्सपे्रस और उसके भी वीडियो गेम्स अवेलेबल हैं। सिटी के एक कॉलेज के स्टूडेंट राहुल जालान बताते हैं कि गूगल पर चेन्नई एक्सप्रेस का वीडियो अवलेबल है। इसके अलावा कोई भी फिल्म का वीडियो गूगल पर जाकर  डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल में रिलीज हुई मूवी भाग मिल्खा भाग, बर्फी, हीरोइन, आशिकी टू जैसी सभी फिल्मों के वीडियो अवेलेबल हैं। इसके साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों के भी वीडियो अवेलेबल हैं।

Posted By: Inextlive