एमेलियन कंपनी मॉडर्न रिकार्ड रूम का कर रही काम अन्य दस्तावेजों की भी स्कैनिंग. कलेक्टेरिएट के ए ब्लॉक के कमरा नंबर जी-3 में एक दिसंबर से शुरू हुआ काम. वर्तमान में आरएस खतियान की ऑनलाइन कॉपी मिलेगी.


रांची(ब्यूरो)। रांची के लोगों को अब अपनी जमीन का खतियान निकालने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब दस मिनट में ही उनको खतियान मिल जाएगा। क्योंकि रांची का रिकॉर्ड रूम भी अब मॉडर्न बन गया है। इस मॉडर्न रिकॉर्ड रूम की शुरुआत होने के साथ ही आवेदकों के खतियान की सर्टिफ ाइड कॉपी आसानी से मिल सकेगी। कलेक्टेरिएट के ए ब्लॉक के कमरा नंबर जी-3 में एक दिसंबर से यह शुरू हो गया है। इस मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में ही आरएस खतियान का नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन भी लिया जाएगा और अब ऑनलाइन ही खतियान का नकल मिलेगा।एक क्लिक पर मिलेगा खतियान
जिला अभिलेखागार प्रभारी पदाधिकारी मेरी मड़की ने इस संबंध में सूचना जारी की है। मतलब अब एक क्लिक पर ही जमीन का खतियान कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद स्कैनिंग कॉपी निकल जाएगी, जिसे सर्टिफ ाइड करके आवेदक को दिया जा सकेगा। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद आम लोगों को काफ आसानी होगी। चल रहा स्कैनिंग का काम


दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम अभी भी चल रहा है। एमेलियन नामक कंपनी मॉडर्न रिकार्ड रूम का काम कर रही है। खतियान के साथ अन्य दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम भी चल रहा है। फि लहाल आरएस खतियान की ऑनलाइन कॉपी मिलेगी। जैसे-जैसे स्कैनिंग होती जाएगी और भी डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन उपलब्ध होते जाएंगे।अभी 6 महीने लगता है समय जमीन के खतियान की अब तक मैन्युअल सर्टिफ ाइड कॉपी दी जाती रही है। आवेदक के आवेदन देने के बाद सर्टिफ ाइड कॉपी उपलब्ध कराने में छह महीने तक का समय लग जाता है। कई आवेदक को जल्दी सर्टिफाइड कॉपी दिलाने के नाम पर एजेंट भी मोटी रकम वसूलते हैं। लेकिन अब आवेदन के दो-तीन दिनों के अंदर ही सर्टिफाइड कॉपी मिल जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को एजेंट के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।डेली 200 आवेदन पेंडिंग

अभिलेखागार के पांच से छह कर्मचारी ही खतियान का नकल लिखते हैं। एक दिन में बहुत अधिक तो 70-80 खतियान की कॉपी ही लोगों को दी जा सकती है। जबकि 250-300 आवेदन हर दिन मिलते हैं। ऐसे में हर दिन 150-200 आवेदन पेंडिंग रह जाते हैं। इस कारण लोगों को काफ परेशानी होती है। मगर अब नई सुविधा शुरू होने के बाद अब नए आवेदकों को जहां दो-तीन दिन में ही खतियान की सर्टिफ ाइड कॉपी मिल जाएगी, वहीं पहले से जो पेंडेंसी हैं वो भी डेढ़-दो महीने में खत्म हो जाएगी।

डॉक्यूमेंट भी रहेगा सेफरांची कलेक्टेरिएट कैंपस स्थित लैंड रिकॉर्ड रूम में 100 साल से भी पुराने दस्तावेज रखे हुए हैं। कई दस्तावेजों की हालत काफ खराब हो चुकी है। इन दस्तावेजों के पन्ने पलटने में भी उनके फ टने का डर बना रहता है। वहीं, कई दस्तावेज ऐसे भी हैं जिन्हें पढऩे में मुश्किल होती है। नई व्यवस्था से यह दस्तावेज पूरी तरह सेफ हो जाएंगे, क्योंकि, फि र इन दस्तावेजों को पलटने की जरूरत नहीं होगी, कंप्यूटर में ही स्कैन कॉपी उपलब्ध रहेगी। सबसे अ'छी बात होगी कि पुराने सभी दस्तावेज आगे भी कई साल तक सुरक्षित रखे जा सकेंगे। नहीं हो पाएगा गलत काम अभी मैन्युअल होने पर बहुत सारे लोग दूसरे की जमीन के खतियान की सर्टिफिाइड कॉपी भी निकाल लेते हैं, उसके बाद उसमें छेड़छाड़ कर देते हैं। राजधानी में ऐसी शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। अब मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में दस्तावेज कंप्यूटराइज्ड होने के बाद छेड़छाड़ की आशंका पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। क्योंकि, मॉडर्न टेक्नोलॉजी से दस्तावेजों का बार कोड लगाया जाएगा। मॉडर्न रिकॉर्ड रूम पदाधिकारी और कर्मियों के थंब निशान से ही खुलेगा। अन्य व्यक्ति बिना पासवर्ड के इसे खोल ही नहीं पाएगा।

Posted By: Inextlive