जंक्शन इंप्रूवमेंट को नहीं मिल पाई गति अब भी चौराहों में खड़े रहती हैैं गाडिय़ां. बाकी बचे 24 चौराहों पर कब काम होगा किसी के पास नहीं है जवाब.

रांची(ब्यूरो)। चौराहों पर जिन्हें लेफ्ट मुडऩा है, उन्हें रेड लाइट में खड़ा न रहना पड़े इसके लिए डेढ़ साल पहले जंक्शन इंप्रूवमेंट प्लान बना था। सिटी के 26 चौराहों को लेफ्ट फ्री करना था, लेकिन काम की रफ्तार इतनी धीमी रही कि अब तक केवल दो चौराहों को ही लेफ्ट फ्री किया जा सका है। 24 चौराहों पर काम कब होगा और उन्हें कब इम्प्रूव किया जाएगा, इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है।
सचिव ने खुद लिया था जायजा
राजधानी को जाम मुक्त बनाने और लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने खुद पिछले साल शहर के पांच चौराहों का जायजा लिया था। उन्होंने इन चौराहों के लिए जंक्शन इम्प्रूवमेंट प्लान बनाने का निर्देश दिया था। डेढ़ साल के बाद सिर्फ दो चौराहों पर ही यह काम शुरू हो पाया है। इस साल के अक्टूबर महीने से सहजानंद चौक और अरगोड़ा चौक पर काम शुरू किया गया है।
ट्रैफिक स्मूद करने की थी कवायद
रांंची के चौक-चौराहों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की योजना थी। इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से सभी चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री बनाया जाना था। इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जानी थी कि जिन वाहनों को बायीं ओर टर्न लेना हो, उन्हें रेड लाइट पर रुकना न पड़े और लेफ्ट लेन (बायीं ओर के लेन) से सीधे आगे बढ़ जायें। चौराहों पर आइलैंड बनाकर लेफ्ट फ्री जोन तैयार किया जाना था। साथ ही सिग्नल के माध्यम से लेफ्ट टर्न और सीधे मार्ग को दर्शाया जाना था। इसके लिए चौक का चौड़ीकरण करने की योजना अब भी फाइलों में है।
26 चौराहों पर काम
इस योजना के तहत 26 जंक्शन बनाने थे, राजधानी रांची के 26 प्रमुख चौक चौराहों पर का जंक्शन इम्प्रूवमेंट कराना है। शहर में सड़कों पर ट्रैफिक का संचालन बेहतर हो इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय बीच चुका है और अब 2 महीने पहले दो चौराहों पर यह काम शुरू किया गया है। अब शहर के 24 चौराहों पर कब तक जंक्शन इम्प्रूवमेंट का काम शुरू होगा, इसकी खाका किसी के पास नहीं है।
फस्र्ट फेज में यहां होना है काम
प्रथम चरण के तहत भारत माता (मुक्तिधाम), सहजानंद, अरगोड़ा चौक, जज कॉलोनी (न्यू मार्केट से आगे) और करमटोली चौक का विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाना है। दूसरे चरण के लिए एजी मोड़, एलपीएन शाहदेव (पुराना हॉट लिप्स) और मेन रोड में हाइ स्ट्रीट मॉल जंक्शन का विस्तृत सर्वे करते हुए जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार किया जाना है।

जंक्शन इम्प्रूवमेंट के ये हैैं फायदे
1. चौक-चौराहों पर जाम से निजात।
2. सिग्नल के आसपास सड़कें चौड़ी होंगी तो यातायात को गति मिलेगी।
3. सिग्नल पर वेटिंग टाइम में कमी आएगी।
4. सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग लेन।
5. चौक-चौराहों के आसपास गाडिय़ों की पार्किंग नहीं होगी, इसके लिए कुछ दूरी पर जगह का प्रावधान किया जाएगा।
6.जंक्शन इम्प्रवूमेंट के बाद नए सिरे से ट्रैफिक सिग्नल का इंस्टॉलेशन होगा।
7. नए सिग्नल्स कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर से संचालित होंगे।

अरगोड़ा चौक और सहजानंद चौक पर जंक्शन इम्प्रूवमेंट प्लान के तहत काम किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में शहर के दूसरे प्रमुख चौराहों पर भी काम शुरू होगा। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए नगर विकास विभाग काम कर रहा है।
-राकेश कुमार, जीएम, रांची स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive