RANCHI(18 Jan):रांची शहर में डीजल ऑटो से सफर करने वाले लोगों को आज भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगाक्योंकि पिछले छह दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे डीजल ऑटो चालक संघ की हड़ताल सोमवार की शाम समाप्त हो गई। जयपाल सिंह स्टेडियम में डीजल ऑटो चालकों की विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश सोनी को डीटीओ ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया और उनकी मांगों पर उचित निर्णय करने का आश्वासन देते हुए कहा कि एक महीने तक परमिट के नाम पर ऑटो चालकों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट को हवाला देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एक तय सीमा से अधिक संख्या में ऑटो चालकों को परमिट नहीं दे सकता। इसके लिए उन्होंने ऑटो चालकों कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की अपील की। झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के आहवान से रांची में क्8 हजार डीजल ऑटो चालक हड़ताल थे। जिससे शहर की परिवहन व्यवस्था पुरी तरफ फेल हो गई थी। ऑटो से चलने वाले पैसेंजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

वर्जन

रांची में चलने वाले डीजल ऑटो चालकों को परेशानी से मुक्ति दिलाने और महासंघ की अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर मैं आमरण अनशन पर था साथ ही ऑटो चालक स्ट्राइक पर थे। प्रशासन ने हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई करने निर्णय लिया है इसलिए हड़ताल समाप्त की जा रही है।

दिनेश सोनी, संस्थापक अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ

Posted By: Inextlive