-दीनबंधु लेन मर्चेंट एसोसिएशन की लोहिया धर्मशाला में प्रेस कान्फ्रेंस

-झारखंड चैंबर, सोनार पट्टी व रंगरेज गली के व्यापारियों ने भी रखे विचार

रांची: जल्द से जल्द बकरी बाजार में पार्किग व्यवस्था उपलब्ध कराने की पहल हो, ताकि 100 वर्षो से पुराने व्यापार स्थल को एक आदर्श व्यापारिक स्थल के रूप में विकसित करने में सहयोग हो सके। ये बातें दीनबंधु लेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोर ने कहीं। वह अपर बाजार में नई यातायात व्यवस्था को लेकर गुरुवार को दीनबंधु लेन मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा लोहिया धर्मशाला में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। मौके पर सोनार पट्टी एवं रंगरेज गली के व्यापारी एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राहुल मारू उपस्थित थे। इस दौरान हाईकोर्ट के निर्देशों के आलोक में अपर बाजार को जाममुक्त बनाने की पहल में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स, जिला प्रशासन और रांची नगर निगम के संयुक्त प्रयासों की व्यापारियों ने सराहना की एवं कहा कि जाममुक्त गली होने से ग्राहकों के लिए सुविधा बढ गई है और ग्राहक जाममुक्त वातावरण में खरीदारी कर रहे हैं।

प्रशासन व निगम करे पहल

मौके पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राहुल मारू ने कहा कि बाजार क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने हेतु एक तरफ वेंडर मार्केट में पार्किग की व्यवस्था सुलभ हुई है। इससे बाजार क्षेत्र के कुछ इलाकों की जो वेंडर मार्केट से नजदीक है उन्हें व्यवस्था मिली है किंतु उस इलाके के दूसरे बडे क्षेत्र के लिए बकरी बाजार को पार्किग स्थल के रूप में उपलब्ध कराना जाना जरूरी है। इससे बाजार क्षेत्र में काफी हद तक यातायात दबाव कम हो जायेगा। बकरी बाजार को यथास्थिति पार्किग के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में निगम और प्रशासन को पहल करनी चाहिए। प्रेस वार्ता में दीनबंधु लेन मर्चेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेश मोर, सचिव राजेष कौशिक, झारखण्ड चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, सदस्य रोहित पोद्दार, शषांक भारद्वाज, विनोद मोदी, सुनिल सरावगी के अलावा सोनार पट्टी एवं रंगरेज गली के कई व्यापारी उपस्थित थे। ए

Posted By: Inextlive