पार्किंग पर मनमाना शुल्क वसूल रहे है एजेंट. हर दिन पार्किंग प्लेस पर हो रही आम लोगों से बकझक. सोशल मीडिया पर लोग निकाल रहे अपनी भड़ास.


रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में पार्किंग की समस्या विकट हो गई है। यह समस्या सालों से जस की तस बनी हुई है। सिटी में ढंग की पार्किंग नहीं होने की वजह से लोग मजबूरन जहां-तहां अपने वाहन पार्क कर देते हैं। वहीं जिन स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है वहां एजेंट्स की मनमानी ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। सिटी के पार्किंग स्थानों में मनमाना शुल्क लेने से पार्किंग एजेंट बाज नहीं आ रहे हैं। इन्हें न तो नगर निगम के नियमों से मतलब है और न ही किसी तरह की कार्रवाई का भय है। लोग अपनी परेशानी सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक डोमेन में रख रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी पार्किंग एजेंट पर कोई असर नहीं हो रहा है। एक बार फिर से रोस्पा टॉवर स्थित पार्किंग प्लेस की कंप्लेन लोगों ने सोशल मीडिया में शेयर की है। लोगों का कहना है कि यहां मनमाना पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। महज बीस मिनट वाहन खड़े करने के एवज में 40 रुपए वसूले जा रहे हैं। बकायदा इसका रसीद भी काट कर दिया जाता है। मनोज मिश्रा ने इससे संबंधित शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, नगर निगम व अन्य पदाधिकारियों से की है। एजेंट की मनमानी
पार्किंग एजेंट और आम पब्लिक के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर अमूमन सिटी में कहीं न कहीं झड़प होती रहती है। लोग इसकी शिकायत ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैंं। लेकिन इसकी सुनवाई कहीं नहीं होती है। भुक्तभोगियों ने बताया कि मेन रोड में मनमाना पार्किग शुल्क लिया जा रहा है। नगर निगम द्वारा तय किया गया शुल्क न लेकर ठेकेदार अपने द्वारा तय शुल्क लेते हैं। दरअसल, इन दिनों राजधानी में मनमाना पार्किंग शुल्क लेने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। सबसे ज्यादा शिकायत मेन रोड के अलग-अलग पार्किंग प्लेस से आई है। गाली-गलौज व धक्का-मुक्की


पार्किंग को लेकर हर दिन सड़क पर विवाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि पार्किंग एजेंट पब्लिक के साथ बदतमीजी करते हैं। गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की जाती है। मांगे गए मनमाने शुल्क का विरोध करने पर एजेंट बदतमीजी करने लगते हैं। एजेंट का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ है कि वे सीधे आम लोगों से बहस करने लगते हैं। उनका कहना है कि उनलोगों का कोई कुछ नहीं कर सकता। ऐसा सिर्फ इसलिए कि ऐसे लोगों पर न तो ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई करती है और न ही नगर निगम की ओर से कोई एक्शन लिया जा रहा है। हर दिन दर्जनों लोगों को इन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एजेंट के माध्यम से ठेकेदार उगाही कर रहा है, जिसपर कार्रवाई न करके नगर निगम और प्रशासन की भी इसमें मौन सहमति झलकती है। क्या है नगर निगम का शुल्कनगर निगम द्वारा जारी किए गए नियम के अनुसार, कार के लिए पहले तीन घंटे 20 रुपए और बाइक के लिए पांच रुपए दर निर्धारित है। लेकिन एजेंट इसका डबल चार्ज वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ स्थानों पर इससे भी ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। एजेंट की बदतमीजी और समय की कमी के कारण लोग भी एजेंट द्वारा मांगे गए पैसे देकर छुटकारा पाना चाहते हैं। जो बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से ही इस तरह के लोगों का मन बढ़ता है। इसके अलावा पहला दस मिनट पार्किंग फ्री रखने का भी नियम है। ये हैं सिटी के पार्किंग स्पॉट

रंगरेज गली, सेनको ज्वेलरी, विशाल मेगा मार्ट, नियर हनुमान मंदिर, अमिटी यूनिवर्सिटी, ओवरब्रिज, बहू बाजार, बिग बाजार, कांके रोड, प्रेमसंस मोटर, कांके रोड, यूनिवर्सिटी गेट, पेंटालूंस मॉल, हरिओम टावर, सेवासदन, अंजुमन प्लाजा, सिटाडेल, ब्लैकबेरी बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होंडा तक, चर्च काम्पलेक्स के सामने से लेकर नाइस फर्नीचर तक, नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शू तक भाया रोस्पा टावर व बैंक ऑफ इंडिया के कॉर्नर तक, अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक भाया सदर अस्पताल की बाउंड्री साइड तक पार्किंग स्पॉट बनाया गया है। तय पार्किंग शुल्क से ज्यादा लेने वालों की लिखित शिकायत की जाए। ऐसे लोगों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। -कुंवरसिंह पाहन, एएमसी, रांची

Posted By: Inextlive