पेट्रोल सब्सिडी के बारे में अब भी लोगों को पूरी जानकारी नहीं. पंप मालिक भी हैं दुविधा में कर्मचारियों को भी नहीं है जानकारी. रजिस्ट्रेशन के बाद आगे क्या करना है नहीं मालूम.


रांची(ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेट्रोल पर सब्सिडी योजना की शुरुआत हुई। लेकिन इसके अगले ही दिन पंपों पर लोग सब्सिडी ढूंढते रहे कहीं इसका अता-पता नहीं चला। बगैर पूरी तैयारी के पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू कर दी गई है। लाभुकों का रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है लेकिन जहां इस योजना का फायदा मिलना है वहीं जानकारी आधी-अधूरी दी गई है। पेट्रोल पंप कर्मी, मैनेजर एवं ओनर के पास भी योजना का लाभ कैसे लें, इसकी सटीक जानकारी नहीं है। रातू रोड स्थित रामविलास पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि किसी तरह का कोई कम्यूनिकेशन ही नहीं हुआ है। योजना तो ठीक है लेकिन इसका लाभ कैसे देना है इस पर कोई विचार नहीं हुआ। संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोल देने के बाद स्लीप दी जाएगी, जिसमें गाड़ी नंबर भी अंकित होगा, इसी आधार पर योजना का लाभ दिया जा सकता है।
पंप ओनर्स भी कन्फ्यूज


सिटी के पेट्रोल पंप ओनर्स भी फिलहाल कन्फ्यूज हैं। लाभुक को कैसे योजना का लाभ देना है। पंप पर क्या प्रक्रिया की जानी है इसकी कोई जानकारी ही नहीं दी गई है। रजिस्टर्ड लाभुक को ही इसका लाभ देना है, लेकिन दुविधा यह है कि कौन लाभुक है, कौन नहीं, इसका कोई मापदंड नहीं है। सरकार की ओर से जारी ऐप में सिर्फ रजिस्ट्रेशन तक की ही जानकारी है, जबकि मुख्य काम पेट्र्रोल पंप का है, क्योंकि पेट्रोल योजना से जुड़ा हुआ है। हालांकि पंप ओनर्स ने कहा कि अभी शुरुआत है, हो सकता है धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट हो जाए। लोगों को पूरी जानकारी नहींहद तो तब हो गई, जब जिनके लिए यह योजना लाई गई है, उन्हें भी योजना की पूरी जानकारी नहीं होने का खुलासा हुआ। पंप पर तेल लेने आए कई लोगों से इस बारे में जानने की कोशिश की गई लेकिन अधिकतर लोगों ने जानकारी नहीं होने की बात कहीं। वहीं कुछ ने राशन कार्ड नहीं होने एवं कुछ लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं होने की जानकारी दी। पेट्रोल ले रहे लोगों ने बताया कि कैसे योजना का लाभ उठाएं, पता नहीं, योजना तो शुरू कर दी गई लेकिन इसमें काफी झंझट है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो रही। कहीं मोबाइल नंबर फीड नहीं तो कहीं आधार और पासबुक मिसिंग है। इन्हें ठीक कराने में कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहीं सटीक जानकारी भी नहीं दी जाती है। पंप पर कोई जानकारी नहीं

योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी पंप पर उपलब्ध नहीं कराई गई है। पंप ओनर्स का कहना है यदि सरकार की ओर से पोस्टर-बैनर में इसकी जानकारी और पूरी प्रक्रिया प्रिंट करावाकर लगवा दिया जाए तो लाभुकों को काफी सहूलियत होगी। पंप कर्मियों को भी इस दिशा में सटीक जानकारी देना सही रहेगा। क्योंकि ज्यादातर लोग कर्मचारियों से ही योजना के बारे में पूछते हैं। जानकारी नहीं होने से वे लोग कुछ बता नहीं पाते। यहां तक कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी जो योजना के अंतर्गत आते हैं वे जानकारी के अभाव में भी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

कैश मेमो में गाड़ी नंबर लिख कर दिया जाएगा, जिसकी एंट्री लाभुक एप में करेंगे। इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी नहीं है। सरकार की इस योजना को सुनियोजित तरीके से धरातल पर उतारा जाए, तभी लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। -प्रवीण कुमार चौधरी, -पंप ओनर, शक्ति सर्विस स्टेशन

Posted By: Inextlive