Ranchi : एक्साइज मिनिस्टर जेपी पटेल के पुलिसकर्मियों से गायब पिस्टल को पुलिस ने रिकवर कर लिया है. मिनिस्टर के सिक्योरिटी गार्ड ने बिहार के बेतिया स्थित अपने दोस्त के घर में पिस्टल रखा था. इससे पहले पुलिस ने हजारीबाग झील के पास से एके-47 को रिकवर किया था. इस मामले में पुलिस ने हवलदार नवनीत तिवारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.


मैंने तो सिर्फ हुक्म मानापुलिस सोर्सेज की मानें, तो नवनीत तिवारी ने बयान दिया है कि हथियार चोरी के मामले में उसका कोई रोल नहीं है। उसने सिर्फ मिनिस्टर के हुक्म का पालन किया था। पहले मिनिस्टर ने कहा था कि हथियार ठिकाने लगाओ, मैं कर्ज चुका दूंगा। बाद में पॉलिटिकल प्रेशर में उसने बयान बदल लिया।

कौन है सच्चा, कौन है झूठा?
मिनिस्टर पटेल सच बोल रहे हैं या सिक्योरिटी गार्ड,  इसका खुलासा 16 दिसंबर को होगा, जब गुजरात में नवनीत तिवारी का नार्को टेस्ट होगा। नार्को टेस्ट की इजाजत कोर्ट ने भी दे दी है। गौरतलब है कि 25 जुलाई को पीएचईडी क्वार्टर (हजारीबाग) में रह रहे जवान वाई प्लस सिक्योरिटी लिए एक्साइज मिनिस्टर जयप्रकाश भाई पटेल की सिक्योरिटी में तैनात नौ सिक्योरिटी पर्सन्स व दो प्राइवेट ड्राइवर्स फील्ड विजिट के बाद रात करीब 12 बजे क्वार्टर लौटे थे। जवान हथियार रखकर सोने चले गए। सुबह उनलोगों को पता चला कि उनके हथियार गायब हो गए हैं।

Posted By: Inextlive