लेफ्ट टर्न फ्री किए गए चौराहों को बेहतर करने की कवायद. लोहे की बैरिकेडिंग हटा कर लगाए जाएंगे ट्रैफिक बोलार्ड. रेडियम लगे प्लास्टिक के डिवाइडर लगने से राहगीरों को होगी सहूलियत. 7 चौराहों को किया गया लेफ्ट फ्री रात में बढ़ गए थे हादसे.


रांची (ब्यूरो)। सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करने के लिए कई चौराहों को लेफ्ट टर्न फ्री किया गया है। जहां बाईं ओर से आने वाली गाडिय़ों को बिना रुके आगे जाने के लिए पास दे दिया जाता है। काफी हद तक यह फार्मूला सफल होता भी नजर आ रहा है। जिन सात चौराहों पर इसे शुरू किया गया है, वहां की समस्या से निजात मिली है। अब और ज्यादा बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। लेफ्ट फ्री चौराहों में लगे लोहे की बैरिकेडिंग को हटाया जाएगा। इसके जगह पर ट्रैफिक बोलार्ड यानी फायबर के डिवाइडर लगाए जाएंगे। इन ट्रैफिक बोलार्ड पर रेडियम के स्टीकर भी लगाए जाएंगे, ताकि रात मेें चलने वाले वाहन चालक को ज्यादा परेशानी न हो। दूर से डिवाइडर नजर आए ताकि आसानी से ड्राइव कर सकें। 15 बोर्ड और 750 बोलार्ड लगेंगे
सिटी में सात चौराहों एसएसपी आवास चौक, हॉट लिप्स चौक, करमटोली चौक, रंधीर वर्मा चौक, कांटाटोली चौक, न्यू मार्केट चौक, मुंडा चौक पर साइन बोर्ड और ट्रैफिक बोलार्ड लगाया जाएगा। इन स्थानों पर 15 साइन बोर्ड एवं 750 बोलार्ड लगाने का फैसला किया गया है। ऐसी जगहों पर रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, स्पीड लिमिट साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। फिलहाल किसी भी चौराहे पर साइन बोर्ड नहीं है। कार्टून और कागज में लिख कर ट्रैफिक पुलिस काम चला रही है। साइन बोर्ड नहीं होने के कारण कई लोगों को समझने में परेशानी होती है। वे चालान कटने के डर से आगे नहीं बढ़ते। इससे पीछे खड़े वाहन चालक भी परेशान होते हैं, जिस वजह से जाम भी लगता है। हालांकि धीरे-धीर लोगों को लेफ्ट फ्री समझ में आने लगा है। फिलहाल यह व्यवस्था कुछ ही चौराहों पर है। जिस कारण साइन बोर्ड का होना जरूरी है।लोहे की बैरिकेडिंग से हादसे


इन दिनों सिटी के लगभग सभी चौक-चौराहों पर लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई है। इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैैं। ज्यादातर रात के समय में लोहे की बैरिकेडिंग के कारण हादसे हो रहे हैं। रात के अंधेरे में ये बैरिकेडिंग दूर से नजर नहीं आते। हादसों के कारण कई बैरिकेड टेढ़े-मेढ़े भी हो गए हैं। वहीं दूसरी बड़ी समस्या यह है कि इन लोहे की बैरिकेडिंग को रस्सी से बांध दिया गया है। इसमें भी फंस कर लोग हादसे का शिकार हो रहे हंै। बीते शनिवार की रात ही एसएसपी आवास चौक के समीप एक बाइक सवार रस्सी में फंस कर गिर गया। लोहे की बैरिकेडिंग के कारण बाइक सवार को चोट भी लगी। फाइबर के बैरिकेड लगने और रेडियम स्टीकर की मदद से यह दूर से भी दिख सकेगा। इससे हादसों में कमी आएगी। अरगोड़ा-सहजानंद चौक भी होंगे लेफ्ट फ्री वीआईपी मार्ग स्थित अरगोड़ा और सहजानंद चौक को भी लेफ्ट फ्री करने की कवायद चल रही है। इन चौराहों का चौड़ीकरण भी किया जाना है। यहां अतिक्रमण करने वालों को हटने के लिए नोटिस भेजा गया है। लेकिन अबतक अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान और सामान नहीं हटाए हैैं। अब प्रशासन के सहयोग से इस स्थान पर बाधक बन रहे बीएसएनएल पोल और दुकानों को हटाया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री किया गया है। इसे और ज्यादा बेहतर बनाने पर काम चल रहा है। ट्रैफिक बोलार्ड और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अन्य बिंदुओं पर भी काम चल रहा है। जीतवाहन उरांव, ट्रैफिक डीएसपी, रांची

Posted By: Inextlive