फिजिकल ट्रेनर्स की नियुक्ति होगी खिलाड़ी के रूप में तराशे जाएंगे स्टूडेंट्स. फिजिकल एजुकेशन का इंटीग्रेटेड कोर्स भी होगा शुरू

रांची (ब्यूरो)। रांची यूनिवर्सिटी खिलाडिय़ों को तैयार करेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी जल्द ही फिजिकल ट्रेनर या कोच की नियुक्ति करेगा। ट्रेनर और कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। यूनिवर्सिटी तीन कोच की नियुक्ति करेगा, जबकि यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले 14 कॉलेजों में भी फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स (पीटीआई) की नियुक्ति की जाएगी। इसमें रांची में ही छह कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा रूरल एरियाज में भी कई कॉलेज हैं, जहां पीटीआई की नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन आने वाले कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया है और उनके यहां की तैयारियों का ब्योरा मांगा है।
ओलिंपिक का सफर किया तय
इसके पूर्व रांची यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है। यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने ओलिंपिक तक का सफर तय किया है, जिसमें सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के नाम शामिल हैं। इसके अलावा एथलीट में फ्लोरेंस बारला भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं, जबकि तीरंदाजी में मधुमिता कुमारी एशियाड समेत कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। रामचंद्र सांगा भी एथलीट के अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल्स जीते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यूनिवर्सिटी में खेल के कोच नहीं हैं। इससे खेल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं।
फिजिकल ट्रेनर के 3 पोस्ट
आरयू में फिजिकल ट्रेनर के तीन पद हैं, जिसमें से तीनों ही ट्रेनर रिटायर हो चुके हैं। इनमें शेखर बोस, जयकुमार सिन्हा और मंगल कच्छप के नाम शामिल हैं। मंगल कच्छप का निधन हो गया है।
पीई का कोर्स होगा शुरू
रांची यूनिवर्सिटी में फिजिकल एजुकेशन का पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स भी शुरू किया जाएगा। इसके तहत बीपीएड और एमपीएड कोर्स शुरू किया जाएगा। इससे फिजिकल एजुकेशन में इंटरेस्ट रखने वाले स्टूडेंट को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यूनिवर्सिटी में फिलहाल फिजिकल एजुकेशन में गे्रजुएशन और पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है। झारखंड में सिर्फ विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के अंतर्गत रामगढ़ कॉलेज में इससे संबंधित एक साल के डिप्लोमा कोर्स की सुविधा है। रांची यूनिवर्सिटी में इसकी पढ़ाई वोकेशनल कोर्स के तहत कराई जाएगी।
सिलेबस हुआ तैयार
इंटीग्रेटेड कोर्स को लेकर यूनिवर्सिटी ने सिलेबस भी तैयार कर लिया है। केवल इसे एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाना है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी इसके सिलेबस में यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी पैरामीटर्स पर काम चल रहा है। इसके सिलेबस में थ्योरी और प्रैक्टिकल को शामिल किया जाएगा। इसकी पढ़ाई के लिए 12वीं के स्टूडेंट एडमिशन ले सकेंगे। इस सिलेबस के संचालन के लिए स्टेडियम, खेल का मैदान, प्रैक्टिस कोर्ट की जरूरत होगी, जिसके लिए आरयू प्रशासन राज्य सरकार से खेलगांव के स्टेडियम के उपयोग के लिए आग्र्रह करेगा। इसके अलावा गुमला और सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उपयोग किया जाएगा। साथ ही यूनिवर्सिटी अपने वॉलीबॉल कोर्ट का भी जीर्णोद्धार करेगा। इसे सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा।

वीसी ने फिजिकल ट्रेनर इंस्ट्रक्टर की नियुक्त करने को कहा है। हालांकि, यूनिवर्सिटी से ऐसा कोई लिखित निर्देश नहीं मिला है। वीसी यदि कहें तो हम कॉलेज के स्तर पर भी पीटीआई की नियुक्ति कर सकते हैं और यदि यूनिवर्सिटी चाहे तो अपने स्तर से नियुक्ति कर सकता है।
-डॉ वीपी वर्मा, प्रिंसिपल, डोरंडा कॉलेज, रांची

रांची यूनिवर्सिटी में तीन फिजिकल ट्रेनर्स की नियुक्ति जल्द की जाएगी। तीनों नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं। हमलोग रिटायर ट्रेनर की अपेक्षा युवा अभ्यर्थियों को नियुक्त करने में प्राथमिकता देंगे।
-प्रो राजकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू, रांची यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive