-मांडर थाना क्षेत्र के मलसी गांव से हुई गिरफ्तार

-पांच पिस्टल, छह गोलियों समेत अन्य हथियार बरामद

RANCHI: रांची पुलिस ने नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) के सात नक्सलियों को हथियारों के साथ अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने पांच पिस्टल, आठ मोबाइल फोन और छह कारतूस भी बरामद किए हैं। मांडर थाना क्षेत्र के मलसी गांव से गिरफ्तार नक्सलियों में एक एरिया कमांडर वीरेंद्र बैठा भी शामिल है।

लेवी के लिए जलाई थी जेसीबी

गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि लेवी नहीं दिए जाने के कारण ख्क् मई को इन लोगों ने बुढ़मू के उमेडंडा में एक ठेकेदार की जेसीबी जला दी थी।

जेल जा चुका है वीरेंद्र बैठा

एरिया कमांडर वीरेंद्र बैठा बरियातू थाना क्षेत्र में रंगदारी और लालपुर थाना क्षेत्र में दहेज हत्याकांड में पहले भी जेल जा चुका है। नक्सलियों की गिरफ्तारी में डीएसपी खलारी प्रमोद कुमार, बुढ़मू थाना प्रभारी सरयू आनंद, मांडर थाना प्रभारी रामनारायण सिंह सहित रिजर्व गार्ड के जवानों का अहम योगदान रहा।

ये नक्सली हुए अरेस्ट

वीरेंद्र बैठा, एरिया कमांडर

सुरेंद्र भगत

कुलदीप यादव

विजय गोप

प्रकाश कुमार

मेघनाथ यादव

टिंकू लोहरा

क्या-क्या बरामद

देसी पिस्टल भ्

जिंदा गोलियां म्

मोबाइल 8

भुजाली ख्

बाइक क्

कटार क्

तलवार क्

Posted By: Inextlive