RANCHI : मंडे की रात के बाद से सिटी के पुलिसकर्मी चौकस और अलर्ट हैं. अब क्रिमिनल्स खासकर चोरों की हर एक्टिविटी पर निगरानी करने की पूरी तैयारी है. पुलिस सिस्टम में अचानक आई अलर्टनेस के पीछे कारण डीजीपी राजीव कुमार का औचक निरीक्षण है. डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की तैयारी का जायजा लेने के लिए किया था औचक निरीक्षण. अपने सख्त इरादे का अहसास कराते हुए डीजीपी ने जगन्नाथपुर के इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर डाला. यानी कि सिटी के पुलिस अफसरों के पास अब पुलिसगिरी दिखाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है.


अब नो बहाना एंड एक्स्क्यूज डीजीपी राजीव कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि वह 15 दिनों के अंदर फिर इंस्पेक्शन करेंगे। तब किसी भी थाने में और किसी भी अफसर या कर्मी का कोई बहाना नहीं चलेगा। पुलिस गश्त और टाइगर मोबाइल का मूवमेंट बढ़ाने का ऑर्डर दे दिया गया है।

परेशान हैं पुलिस और पब्लिक
सिटी में चोरों ने पुलिस और पब्लिक दोनों की नींद हराम करके रख दी है। पिछले आठ दिनोंं में सिटी की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने लगभग 25 लाख की चोरी की है। अकेले मंडे को ही तीन अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने 12 लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरी की घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं.सिटी के व्यवसायी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस की नाकामी मान रहे हैं। हालत ये है कि चोर एक दिन में कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। झारखंड के पूर्व डीजीपी जीएस रथ का मानना है कि पुलिस को कैपेसिटी बिल्डिंग करने की जरूरत है। जिससे  क्रइम रोका जा सके। सिटी एसपी रतन मनोज चौथे ने कहा कि पुलिस क्राइम रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भी लोग घर को छोड़ कर कहीं बाहर जाएं, तो वे पुलिस को सूचना दें।

Posted By: Inextlive