प्रकाश पर्व के सफल आयोजन पर गुरुद्वारा साहिब कृष्णानगर में शुक्राने का सजा दीवान.शबद गायनों से साध संगत हुए निहाल.


रांची(ब्यूरो)। श्री गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर दो दिवसीय आयोजन के सफल समापन के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा रविवार को दोपहर 3 बजे से गुरुद्वारा साहिब, कृष्णा नगर कॉलोनी में शुक्राने का दीवान सजाया गया। शुरुआत श्री सुखमनी साहिब के सामूहिक पाठ से हुई, जिसके बाद स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा किलविखो नसवंजो करता घर आया, साहिब मेरा एको है, एको है भाई एको हैशबद गायन से हुई। शाम 4.15 बजे से 5 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई साहिब भाई महिपाल सिंह एवं साथियों ने तू सच्चा सांई प्रभ पास जन की अरदास, छड सिंहासन हर जी आये, सा रसना धन धन है मेरी जिंदडि़ए,गुरुनानक की वडिआईआदि शबद गायनों से साध संगत को निहाल किया। अरदास, हुक्मनामा व प्रसाद वितरण
मनीष मिढा ने कथावाचन कर साध संगत से गुरमत विचार साझा किए और संगत को रोजाना सुखमनी साहिब का पाठ करने का आह्वान किया। आनंद साहिब के पाठ, गुरुद्वारा के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह द्वारा अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ शाम 6 बजे दीवान की समाप्ति हुई। मंच संचालन मनीष मिढा ने किया.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा ने प्रकाश पर्व के सफल समापन के लिए समूह साध संगत का आभार जताया और इसी तरह गुरुघर की सेवा से जुड़े रहने का आह्वान किया। विशेष दीवान में द्वारका दास मुंजाल, चरणजीत मुंजाल, अशोक गेरा, हरगोविंद सिंह, वेद प्रकाश मिढा, अमरजीत गिरधर, आशु मिढा, नवीन मिढा, सुभाष मिढा, गुलशन मिढा, पवनजीत खत्री, महेंद्र अरोड़ा, जीतू अरोड़ा, रमेश गिरधर, मोहन काठपाल, जीवन मिढा, जितेंद्र मुंजाल, हरीश मिढा, अनूप गिरधर, रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, रमेश तेहरी, कमल अरोड़ा, उमेश मुंजाल, चंदन गिरधर, ज्ञान मादनपोतरा, मनीष गिरधर, गीता कटारिया, मंजीत कौर, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, मीना गिरधर, बिमला मुंजाल, बंसी मल्होत्रा, बीबी प्रीतम कौर, मनोहरी काठपाल, अमर मुंजाल, खुशबू मिढा, रजनी तेहरी, उषा झंडई, गूंज काठपाल, नीतू किंगर समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive