सतगुरु नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानण होआ... शबद कीर्तन के साथ मंगलवार को गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सातवें दिन प्रभात फेरी निकाली गई. गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक सत्संग सभा के सूंदर दास मिढ़ा द्वारा वाहेगुरु से प्रभातफेरी आरंभ करने की आज्ञा मांगने की अरदास के बाद पार्किंग गेट से प्रभातफेरी कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण करने के लिए निकल पड़ी.


रांची (ब्यूरो)। रातू रोड कृष्णा नगर कॉलोनी से प्रभात फेरी पार्किंग गेट से निकलकर दीनदयाल काठपालिया, चरणजीत मुंजाल, मुकेश बजाज, हरविंदर सिंह बेदी, सरदार गुरमीत सिंह, मनोहर लाल जसूजा की गलियों गुरु कृपा अपार्टमेंट एवं वैष्णव अपार्टमेंट होते हुए दिलीप सिंह, मनीष मिढ़ा, नरेश पपनेजा, विनोद सुखीजा, सुभाष गिरधर, भाजपा नेता स्वर्गीय गामा सिंह तथा पाली मुंजाल के घरों के सामने से होते हुए वापस दर्शन दिऊड़ी गेट पहुंचकर मनीष मिढ़ा द्वारा शुक्राने की अरदास के साथ सुबह 8 बजे विसर्जित हो गई।शबद गायन


सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,पाली मुंजाल,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,रेशमा गिरधर,बबीता पपनेजा,रश्मि मुंजाल, मोहिनी मुंजाल ने नानक तिन कै संग साथ वडिआ सिउ किआ रीस जिथै नीच समालीअन तिथै नदरि तेरी बखसीसएवं एको सबद वीचारीऐ अवर तिआगै आस नानक देख दिखाईऐ हउ सद बलिहारै जास तथा त्रिभवण खोज ढंढोलिआ गुरमुख खोज निहाल सतगुर मेल मिलाइआ नानक सो प्रभ नाल। जैसे अनेक शबद गायन कर कॉलोनी के वातावरण को नानकमय बना दिया.फेरी के आकर्षण का केंद्र दस वर्षीय नन्हे श्रद्धालू उस्तत मिढ़ा ने मैं धूड़ी मत्थे ते लावां आइयाँ संगतां दी मैं रज रज दरशन पावां आइयाँ संगतां दी शबद गायन कर फेरी में उपस्थित साध संगत का मन मोह लिया।

श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर एवं फेरी में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धाभाव से फेरी का स्वागत किया.सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुआई की,मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु सेअरदास की रस्म अदा की।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल प्रभातफेरी का अंतिम दिन है इसी के साथ दस नवंबर से शुरू हुई प्रभातफेरीयों का समापन हो जाएगा.प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सत्संग सभा द्वारा 18 एवं 19 नवंबर को सुबह और रात कुल चार दीवान सजाए जाएंगे,दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा साथ ही जानकारी दी कि कल सुबह 6.30 बजे निशान साहिब के चोले की सेवा की जाएगी जिसमें निशान साहिब को नया चोला पहनाया जाएगा.आज की प्रभात फेरी में द्वारकादास मुंजाल,हरगोविंद सिंह,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,सुरेश सरदाना,अशोक गेरा,चरणजीत मुंजाल,हरीश मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,नरेश पपनेजा,अमर मदान,अमर मुंजाल,पाली मुंजाल,सुरजीत मुंजाल,आशु मिढ़ा,रमेश गिरधर,नवीन मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,कमल मुंजाल,रमेश तेहरी,बी आर मग्गो,अश्वीनी सुखीजा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,गुलशन मुंजाल,दिलीप सिंह,कुलदीप बेदी,राकेश काठपाल,गुरदीप मल्होत्रा,संदीप पपनेजा,प्रताप तलेजाअमन डावरा,प्रवीण मुंजाल,प्रकाश गिरधर,चंदन मुंजाल,नंदकिशोर मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,हन्नी मिढ़ा,हरविंदर सिंह मिढ़ा,नीरज सरदाना,पुरुषोत्तम सरदाना,छोटू सिंह,चंदन मुंजाल,जीत सिंह,गीत सचदेवा,मनजीत कौर,दुर्गी देवी मिढ़ा,गोविंद कौर,सूरज झंडई,मीना गिरधर,सुषमा गिरधर,पायल गिरधर,बिमला मुंजाल,रमेश गिरधर,अंजू काठपाल,रजनी मक्कड़,रजनी तेहरी,मुंजाल,बंसी मल्होत्रा,गरिमा पपनेजा,ममता थरेजा,उषा पपनेजा, पूनम मुंजाल, रानी तलेजा समेत अन्य शामिल हुए।

Posted By: Inextlive