ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना की प्राइमरी विंग में आयोजित समारोह में विजेताओं को पदक ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स देकर पुरस्कृत किया गया.


रांची (ब्यूरो)। पिछले दिनों हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, जी.के., इनफॉरमेटिक्स विषयों पर आयोजित ओलिंपियाड व डॉक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना की प्राइमरी विंग में आयोजित समारोह में विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स देकर पुरस्कृत किया गया। स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने विनर्स को बधाई देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा निखारने के लिए छात्र-छात्राओं को नियमित प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने विजयी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के मन का डर खत्म होता है, जो भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी सहायक होता है। सेक्शन इंचार्ज बबीता सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से बच्चों का बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास होता है।ये रहे विजयी प्रतिभागी
विजयी प्रतिभागियों में अर्पित सिन्हा, समृदधि सिंह, रेयांश कुमार, परिधि सिंह, मृणाल दास, रिद्धि सिंह, आरुष राज, सौरभ कुमार, हर्षवर्धन तिवारी, हर्ष वर्मा, समृद्धि छाया, अमन कुमार, अर्चित गुप्ता, नमन वर्मा, मैत्री, प्राजक्ता चक्रवर्ती, अभिनव कुमार मिश्रा, रोहन सिंह, भव्या कुमारी, अंकुश कुमार, प्रथम सचदेव, अंकित कुमार सिंह, आरोही छाया, स्नेहा दत्ता, आर्यन कुमार सिंह, वेदिका गड़ोदिया, तनिष्का नाग, आरव, शिवम पांडेय, रचित सिन्हा, वंशिका तिवारी, अक्षिता गुप्ता और आयुष कुमार सिंह है।

Posted By: Inextlive