खुला मैटिक्स एकेडमी कोचिंग इंस्टीच्यूट


रांची (ब्यूरो) । शिक्षा का गढ़ बनते रांची के लालपुर को अब एक नई सौगात मिलने जा रही है। लालपुर में मंगलवार को एक नए कोचिंग इंस्टीट्यूट मैटिक्स एकेडमी कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत हो रही है। इंस्टीट्यूट का मूल मंत्र है छात्रों के लिए सफलता की राह आसान बनाना। मैटिक्स एकेडमी के फाउंडर और निदेशक सूरज राम रंजन का कहना है कि हमारे राज्य के छात्र होनहार है बस एक बेहतर मार्गदर्शन मिल जाए तो वो किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। कोफाउंडर और उप निदेशक सिकंदर पोद्दार का मानना है कि छात्रों को कम कीमत पर अच्छी शिक्षा मुहैया कराना ही मैटिक्स एकेडमी का लक्ष्य है। मैटिक्स एकेडमी मुख्य रूप से आईआईटी जेईई, नीट, बोर्ड और ओलंपियाड की तयारी के लिए प्रतिबद्ध है। मैटिक्स एकेडमी की शुरआत से यकीनन रांची और आस पास के छात्रों को लाभ मिलेगा।


चिरंजीवी स्कूल में आज से समर कैंप

रांची के चिरंजीवी स्कूल की चारों शाखाओं के बच्चों के लिए चिरंजीवी प्ले स्कूल कुसुम विहार के प्रांगण में ग्रीष्म अवकाश के दौरान दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 8 मई से 18 मई की सुबह 7.00 से 11.40 बजे तक चलने वाला समर कैंप हर प्रकार से क्रियाकलाप पर आधारित होगा। इसमें बच्चे तरह-तरह की कलाएं सीखेंगे, जिससे उनमें छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलेगा तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। चिरंजीवी स्कूल के इस कैंप का बच्चों को साल भर इंतज़ार रहता है जहां बच्चे नया कौशल सीखते हैं। कैंप में मैजिक शो, डांस, म्यूजिक, टैलेंट हंट, रैंप वॉक, क्विज कंम्पिटीशन, पॉट मेकिंग, कविता पाठ, कराटे, एक्सटेंपोर, फैशन शो,योगा जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। हर एक बच्चे की प्रतिभा को निखारने के लिए, उनकी उम्र के हिसाब चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। जिसमें अलग- अलग गतिविधियां संचालित की जाएंगी और कैंप के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे को अंतिम दिन समर प्रिंस तथा समर प्रिंसेस का खिताब दिया जाएगा। कैंप में बच्चों को ताज़ा खाना बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive