सड़कों की खुदाई के बाद उन्हें यूं ही छोड़ देना नया नहीं है. रांची के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक ऐसा कई इलाके हैैं जहां अंडरग्राउंड केबलिंब और पाइपलाइन बिछाने का काम हुआ है लेकिन सड़कें अब बदहाल हो चुकी है.


रांची (ब्यूरो)। डोरंडा के भी कई इलाकों के लोग इस अंधेरगर्दी का दंश झेल रहे हैैं। अभी हाल ही में एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा फाइबर बिछाने के लिए छप्पन सेट इलाके में सड़कें खोदी गईं। खुदाई और फाइबर बिछाने की जिम्मेवारी जिस एजेंसी को मिली थी, उसके जिम्मेदार लोगों ने स्थानीय पार्षद से वादा किया था कि चार दिनों में सड़क फिर से बना दी जाएगी। महीना भर हो चुका है, एजेंसी के लोग फरार हैैं। राजेंद्र चौक पर भी कई गड्ढे


डोरंडा में राजेंद्र चौक से लेकर डोरंडा बाजार तक में कई जगह खुदाई हुई है। इन इलाकों में सौ-सौ मीटर की दूरी पर गड्ढे खोदे गए हैैं। नेपाल हाउस सचिवालय जाने वाले रास्ते के मुहाने पर भी खुदाई का काम चल रहा है। पूरे इलाके में करीब 20 जगह सड़कें तोड़ी गई हैैं। कुछ गड्ढों में मिट्टïी डाल दी गई है। अब लोगों को इंतजार है कि कब इन्हें दोबारा बनाया जाएगा। आम लोगों और खुदाई करने वाली एजेंसी के बीच लगातार बकझक भी होती है। इसके बावजूद न तो नगर विकास और न ही पथ निर्माण विभाग की ओर से संबंधित संवेदकों पर प्रेशर बनाया जा रहा है और न ही मनमानी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ही की जा रही है।

पानी भरने से होते हैैं हादसे डोरंडा बाजार में ही कई जगह सड़कें तोड़ दी गईं, जिसके बाद बारिश में उन गड्ढों में पानी भर गया। वहां आने-जाने वाले कई लोग हादसों का भी शिकार हुए। अभी बारिश नहीं हो रही है, जिस वजह से गड्ढे नजर आ रहे हैैं। यही वजह है कि अभी कोई हादसा नहीं हो रहा है। कुसई कॉलोनी निवासी विरेंद्र साव ने बताया कि पिछले बीस दिन पहले जब बारिश हुई थी, तो उनकी बाइक एक गड्ढे में जा फंसी थी। उनकी किस्मत अच्छी थी कि गंभीर चोट नहीं आई। इसी प्रकार कई अन्य लोगों को भी राह चलते गड्ढों में गिरने का अनुभव हो चुका है।

बार-बार दी जा रही है चेतावनी वार्ड 45 के पार्षद नसीम गद्दी से बातचीत सवाल : आपके इलाके में भी सड़कें तोड़ी गई हैैं, इस पर आप क्या कहेंगे?जवाब : बार-बार संबंधित एजेंसी के लोगों को चेताया जा रहा है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है। जहां कहीं काम शुरू होता है, वहां जाकर तहकीकात करते हैैं। सवाल : किस-किस इलाके में ऐसी समस्या है?


जवाब : मेरे वार्ड क्षेत्र में राजेंद्र चौक, छप्पन सेट, डोरंडा बाजार समेत कई इलाकों में गड्ढे किए गए। एजेंसी वालों ने चार दिनों का समय लिया था। अब महीना बीत चुका है। कोई नजर नहीं आ रहा है। सवाल : इसे लेकर अब क्या कार्रवाई करेंगे?जवाब : निगम बोर्ड की मीटिंग में इसे रख चुका हूं। एक बार फिर इस मसले को उठाया जाएगा। नगर आयुक्त से भी इस बारे में मिलकर बात करेंगे और समस्या का समाधान निकालेंगे।

Posted By: Inextlive