अगर आपने अपने घर सोसाइटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा लिया है तो रांची नगर निगम में अपना घोषणा पत्र जमा कर दें ताकि होल्डिंग टैक्स में लगने वाले अतिरिक्त कर से आपको मुक्त किया जा सके. घोषणा पत्र जमा करने के लिए नगर निगम ने लोगों को 15 दिनों का समय दिया है. निगम ने कहा है कि झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण संग्रहण और वसूली नियमावली 2011 के तहत लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अपने धृति में वाटर हार्वेस्टिंग का अधिष्ठापन कर रांची नगर निगम के कार्यालय में सूचना दें ताकि उनके होल्डिंग टैक्स में लग रहे अतिरिक्त कर को अगले वित्तीय वर्ष से हटाया जा सके.


रांची (ब्यूरो)। राजधाानी में पानी का लेवल नीचे जाने के कारण नगर निगम शहर के हर घर और सोसाइटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है। ताकि ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने में सहयोग हो। लेकिन आजतक सिटी में 48 हजार लोगों ने ही डेढ़ गुना टैक्स बचाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराया है। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग नहीं करने वालों से निगम डेढ़ गुना टैक्स वसूल रहा है। सरकारी भवन भी पीछे


नगर निगम ने सिटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराना अनिवार्य कर दिया है, जिसके तहत 300 स्क्वायर मीटर से अधिक एरिया में बने भवनों को कैंपस में हर हाल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करानी है। प्राइवेट भवनों ने तो रेन वाटर हार्वेस्टिंग करा लिया, लेकिन सरकारी भवन ही इसमें पीछे रह गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 50 परसेंट सरकारी भवनों में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है।चुकाना पड़ता है डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स

कैंपस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने वाले हाउस होल्डर को होल्डिंग टैक्स में छूट दी जा रही है। जिन्होंने 300 स्क्वायर मीटर से अधिक एरिया में भवन होने के बावजूद रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराया है उनसे डेढ़ गुना टैक्स तबतक वसूलने का आदेश दिया गया है जबतक कि वे इसका निर्माण न करा लें। वहीं निर्माण कराने के बाद शपथपत्र भी निगम में जमा कराना है, जिससे कि टैक्स में छूट का फायदा मिल सके।सिटी में 2 लाख 10 हजार घरनगर निगम एरिया में 2 लाख 10 हजार हाउस होल्डर्स रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 48 हजार भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का दावा नगर निगम कर रहा है। इसके बाद भी सिटी में ग्राउंड वाटर लेवल गिरता जा रहा है। बचे हुए लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने के बजाय टैक्स देना ही बेहतर समझ रहे हैं और निगम को डेढ़ गुना टैक्स भर रहे हैं।वार्ड में कम्युनिटी रेन वाटर हार्वेस्टिंगरेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कराने में लोगों का इंटरेस्ट नहीं होने की वजह से वाटर लेवल नीचे जा रहा है। अब इससे निपटने के लिए रांची नगर निगम की ओर से सभी वार्डो में 6-6 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की योजना है। साथ ही वैसी जगह जहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं बनाया जा सकता, वहां पर कम्युनिटी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे कि वार्डों में ग्राउंड वाटर लेवल रिचार्ज होता रहे।

Posted By: Inextlive