अगर आपने भी अब तक अपने घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं लगाया है तो जुर्माना भरने को तैयार हो जाएं. जी हां रांची नगर निगम वैसे घरों को चिन्हित कर रहा है जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं लगाया गया है. बारिश के पानी को सहेजने के लिए रांची नगर निगम द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने का निर्देश सभी घरों को दिया गया था. इसके बावजूद शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थिति दयनीय है. दरअसल होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के साथ संबंधित घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का होना भी अनिवार्य किया गया था. लेकिन वर्तमान में 2 लाख मकानों में से केवल 42 हजार मकान ही ऐसे हैं जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाया गया है. करीब डेढ़ लाख से अधिक मकान बिना रेन वाटर हार्वेस्टिंग वाले हैं. इतने अधिक घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं होने से शहर के भूगर्भ जल का स्तर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.


रांची (ब्यूरो)। पानी बचाने के लिए बनाये सख्त नियम के तहत निगम ने घरों, बहुमंजिली इमारतों सहित सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत 2016 में एक नई होल्डिंग टैक्स नियमावली को राजधानी में लागू किया था। इसमें प्रावधान था कि जिन घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं होगी। उन घरों से डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स वसूला जाएगा। 17 एजेंसियां लगा रहीं सिस्टमराजधानी के हर घर में अब लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने में आसानी होगी। क्योंकि नगर निगम ने 17 एजेंसियों का सेलेक्शन रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिए किया है। राजधानी के लोग इन इंपैनल्ड एजेंसियों के माध्यम से अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा सकते हैं। इसके लिए नगर निगम ने रेट भी तय कर दिया है। अपनी पसंद की एजेंसी से अपने घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा सकते हैं।


नगर निगम ने जारी किया है रेट

नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग का तीन मॉडल जारी किया है। इनके लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। तीन हजार वर्गफीट से कम प्लॉट के घर के लिए 37,200 रुपए तय किया गया है। तीन हजार वर्गफीट से अधिक प्लॉट के दो मंजिला भवन के लिए 42, 300 और तीन मंजिला या उससे अधिक ऊंचे भवन के लिए 67,100 रुपए खर्च करने होंगे।खुद भी लगवा सकते हैं सिस्टमरेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम खुद से भी बनवाया जा सकता है। इसमें 15 से 20 हजार रुपए खर्च होते हैं। शहर में अधिकतर छोटे भवन हैं, जहां जमीन खाली नहीं है। ऐसे में प्लास्टिक के ड्राम को जमीन में रखकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जा सकता है। वहीं, कई घरों को जोड़कर एक सिस्टम बनाने से खर्च कम आएगा। निजी एजेंसी बड़ी बिल्डिंग या सरकारी भवनों के लिए सही हैं।

Posted By: Inextlive