--14 संक्रमितों की हो गई मौत, 11,740 है सिटी में एक्टिव केसेज की संख्या

--पूर्व मंत्री सरयू राय, अमर बाउरी सहित हजारों संक्रमित

रांची: सिटी में सोमवार को 1404 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सोमवार को 625 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। सिटी में अब तक कुल 52,148 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें से 40,044 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। सिटी में अब एक्टिव केसेज की संख्या 11,740 पहुंच गई है।

राज्य में तीन हजार से अधिक नए मामले

राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में कई लोग आ रहे हैं। सोमवार को पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सरयू राय तथा अमर कुमार बाउरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए। दोनों होम आइसोलेशन में हैं। इधर, राज्य में सोमवार को भी बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। शाम तक जिलों से मिली जानकारी के अनुसार, कोडरमा में 230, रामगढ़ में 145, चतरा में 141, दुमका में 36, लोहरदगा में 35 नए संक्रमित मिले हैं। कोडरमा में लगातार दूसरे दिन दो सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। यहां रविवार को भी 287 संक्रमित मिले थे। अन्य जिलों में भी इसी तरह बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि राज्य में पिछले पांच दिनों में लगातार तीन हजार से अधिक मामले मिले हैं। जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे सोमवार को भी यह आंकड़ा पार कर जाने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है। राज्य में वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में अबतक 1,456 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।

Posted By: Inextlive