वार्डों की बुरी स्थिति पर लोगों ने खुलकर रखी राय. अधिकारियों के साथ ही जन प्रतिनिधियों को भी होना होगा गंभीर.

रांची(ब्यूरो)। रांची नगर निगम क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का माहौल है। नियमित सफाई नहीं होने से वार्ड के मुहल्लों में कचरा फैला है। न दवा का छिड़काव न ही नगर निगम की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा लगातार अभियान के जरिए अलग-अलग वार्ड की हकीकत सामने लाई गई। किसी वार्ड में सुव्यवस्थित ढंग से कुछ नहीं पाया गया। हर वार्ड की समस्या लगभग लगभग एकसमान दिखी। वार्ड में सड़क, नाली, बिजली, पानी मूल समस्याएं हैं। इसके अलावा सफाई, फॉगिंग, दवा का छिड़काव जैसे जरूरी काम भी निगम नहीं कर रहा है। सिर्फ शहर की प्रमुख सड़कें और वीआईपी इलाकों में नगर निगम अभियान चला कर साफ-सफाई करा लेता है। लेकिन वार्ड के अंदर मुहल्लों तक निगम के सफाईकर्मी पहुंचते ही नहीं।
लोगों ने रखी राय
इस अभियान के अंतिम दिन हमने अलग-अलग वार्ड की आम पब्लिक, वार्ड पार्षद और डिप्टीमेयर से बातचीत की, जिसमें अलग-अलग बात निकलकर सामने आई। ज्यादा लोगों ने निगम की कार्यशैली में सुधार करने पर जोर दिया। वहीं कुछ ने आम पब्लिक को अवेयर होने की बात कहीं। पेशे से बिजनेसमैन सुजीत सिंह ने कहा कि मुहल्लों में गंदगी आम लोग फैलाते हैं। नगर निगम के पास संसाधन की पहले से ही कमी है। ऐसे में लोगों को खुद भी अवेयर होते हुए कचरा यहां-वहां फेंकने की जगह निश्चित जगह पर रख दे या फिर घर पर रखें। जब सफाई वाहन नजर आए उस वक्त उसे गाड़ी में रखवा दें।
सड़क-नाली हो दुरुस्त
वार्ड के मुहल्लों की सड़कें काफी खराब हैं। कई मुहल्ले की सड़क बनी ही नहीं तो कहीं बनी-बनाई सड़क को उजाड़ कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में पब्लिक को काफी परेशानी होती है। वार्ड संख्या तीन, चार, पांच में ऐसे कई इलाके हैं, जहां सड़क को उजाड़ कर छोड़ दिया गया है। मुहल्लों में सड़क और नाली बहुत जरूरी है। सड़क, नाली बनवाने के विषय पर पार्षद भी लाचार नजर आते हैं। पार्षदों का कहना है कि बार-बार नगर निगम में लिख कर देने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं कराई जा रही है। नगर निगम सिर्फ टेंडर-टेंडर का खेल खेलता है, इधर पब्लिक परेशान होती है।
क्या कहते हैं लोग
मुहल्लों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। सफाई का तो नामोनिशान नजर नहीं आता। हफ्ते में एक या दो बार सफाई कर्मी आते हैं। घरों से कचरे का उठाव भी बंद है। नगर निगम के कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करना चाहिए।
-चंदन प्रजापति, बिजनेसमैन

मेेरी ड्यूटी रात के 11 बजे तक रहती है। लौटने में मुझे 12 बज ही जाता है। मुहल्ले में आते ही अंधेरा दिखता है। स्ट्रीट लाइट लगी हुई है, लेकिन वह कभी जलती नहीं। छोटी-छोटी सुविधाओं पर भी नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।
- रणधीर शर्मा, प्राइवेट जॉब

मेरे स्कूल के पास हमेशा नाली जाम रहती है। बार-बार पार्षद को फोन कर नाली साफ करानी पड़ती है। नाली जाम रहने से बारिश का सारा पानी स्कूल में घुसता है, जिससे बच्चों और स्टाफ्स को परेशानी होती है। सफाई के साथ-साथ स्थायी समाधान जरूरी है।
- केएम सहाय, प्रिंसिपल, रेड रोज स्कूल

नगर निगम के काम करने का तरीका बहुत गलत है। वार्ड में नाली का पानी सड़क पर बहता है। सबसे ज्यादा लापरवाही निगम के काम में ही दिखती है। नाली की सफाई जल्दी होती नहीं, जब होती है तब कचरे को निकाल कर रोड पर ही छोड़ दिया जाता है, जिससे सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।
-कुसुम रंजीता सिंह मुंडा, सोशल वर्कर

पार्षद ने कहा
हम लोग पूरा प्रयास करते हैं कि मुहल्ले में नियमित सफाई हो। लेकिन संसाधन कम होने के कारण रोस्टरवाइज सफाई करानी पड़ती है, जिससे कुछ इलाकों में गंदगी रह जाती है। संसाधन बढ़ाए जाएं तो हम लोग पब्लिक की समस्या का समाधान करेंगे।
-पूनम देवी, पार्षद, वार्ड 13

सड़क की योजना दी गई है। कुछ का टेंडर हो चुका है। बालू के कारण काम रुका हुआ है। बालू मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। वार्ड का क्षेत्र काफी बड़ा है, उस अनुसार संसाधन नहीं दिया गया है। इस कारण सफाई में समस्या आती है। फिर भी जितना ज्यादा से ज्यादा हो, काम करने का प्रयास किया जाता है।
-कुलभुषण डुंगडुंग, पार्षद, वार्ड 12

मैं अपने स्तर से सभी इलाकों में सफाई कराने का प्रयास करती हूं। खुद से खड़ी होकर सफाई करवाती हूं। लोगों से भी इधर-उधर कचरा न फेंकने का आग्रह करती हूं। मेरे वार्ड में नाला को ढका नहीं गया। काफी प्रयास के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने लापरवाही बरती है।
-वीणा अग्रवाल, पार्षद, वार्ड 8

सभी वार्ड में समुचित व्यवस्था हो, इसका पूरा ध्यान दिया जाता है। यदि कहीं कोई समस्या आती है तो लोकल पार्षद या नगर निगम आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अभी कई सड़क और नाली का टेंडर किया गया है। जल्द ही काम शुरू होगा। मानसून से पूर्व अभियान चलाकर विभिन्न मुहल्लों की सफाई कराई गई है। कोई मुहल्ला अगर छूट गया है तो इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए, हम लोग समस्या का समाधान करेंगे।
-संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर, आरएमसी

Posted By: Inextlive